सांकतोड़िया : 700 करोड़ में 40 रेक खरीदेगी कोल इंडिया

सांकतोड़िया : थर्मल पॉवर कंपनियों को नियमित समय पर कोयला उपलब्ध कराने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने 40 मालगाड़ी रेक खरीदने के लिए 700 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनी बोर्ड ने लगभग 700 करोड़ रुपये में 40 रेक खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 5:31 AM

सांकतोड़िया : थर्मल पॉवर कंपनियों को नियमित समय पर कोयला उपलब्ध कराने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने 40 मालगाड़ी रेक खरीदने के लिए 700 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कंपनी बोर्ड ने लगभग 700 करोड़ रुपये में 40 रेक खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. एक रेक में 59 वैगन शामिल होंगे. एक रेक में 1.4 मिलियन टन कोयला का परिवहन हो सकेगा. कोल इंडिया के स्वामित्व वाली रेक केवल कोल इंडिया के कोयले के परिवहन के लिए होगा.
इससे बिजली उत्पादक कंपनियों को बेहतर गुणवत्ता के कोयले की सप्लाई की जायेगी. उन्होनें कहा कि समय पर रेक उपलब्ध नहीं होने पर बिजली कंपनियो को कोयले की सप्लाई नियमित नहीं हो पाती है. इसके कारण कोयले की कमी हो जाती हैं. जिससे बिजली कंपनियों का उत्पादन प्रभावित होता है. कोल इंडिया के पास अपने रेक होने के बाद यह परेशानी नहीं होगी. आसानी से समय पर बिजली कंपनियों को कोयला उपलब्ध हो जायेगा.
मालूम हो कि कोल इंडिया अपने उत्पादन का 80 फीसदी कोयला बिजली कंपनियों को सप्लाई करती है. हालांकि कोयला का उत्पादन मांग की तुलना में काफी कम है. इसके लिए कंपनियों को कोयले का आयात करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version