जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 से आसनसोल में खुशी
आसनसोल : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने की खुशी में सोमवार को भाजपा की जिला मोर्चा समिति ने आसनसोल बाजार स्थित पार्टी कार्यालय के समझ से रैली निकाली. महिलाओ ने एक दूसरे को गुलामी अबीर लगाकर खुशी मनायी. रैली आसनसोल बाजार से निकलकर हॉटन रोड तक जाकर वापस पार्टी कार्यालय के समझ आकर समाप्त […]
आसनसोल : जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने की खुशी में सोमवार को भाजपा की जिला मोर्चा समिति ने आसनसोल बाजार स्थित पार्टी कार्यालय के समझ से रैली निकाली. महिलाओ ने एक दूसरे को गुलामी अबीर लगाकर खुशी मनायी. रैली आसनसोल बाजार से निकलकर हॉटन रोड तक जाकर वापस पार्टी कार्यालय के समझ आकर समाप्त हुई.
जिलाध्यक्ष आशा शर्मा, विधा सिंह, रजनी शर्मा, रेखा शर्मा, रीना मोदी, सुधा पंडित आदि उपस्थित थी. जिलाध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि आज हमारा देश पूर्ण से आजाद हुआ है. एक देश एक निशान, एक विधान एक संविधान आज परिचायक हुआ. इसी खुशी में भाजपा की जिला महिला मोर्चा खुशिया मना रही है. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया गया.