23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर फैंस क्लब ने किशोर दा की जयंती मनायी

कुल्टी : स्थानीय कुल्टी क्लब में पार्श्वगायक स्व. किशोर कुमार की जयंती पर किशोर फैंस क्लब (कुल्टी) ने संगीत समारोह का आयोजन किया. उद्घाटन में बच्चों ने केक काटा. क्लब ने अतिथियों को मोमेंटो तथा पौधा देकर सम्मानित किया. बड़ी संख्या में पुराने गायक मौजूद थे. किशोर कुमार फैंस क्लब ने गायक दुर्गा राणा को […]

कुल्टी : स्थानीय कुल्टी क्लब में पार्श्वगायक स्व. किशोर कुमार की जयंती पर किशोर फैंस क्लब (कुल्टी) ने संगीत समारोह का आयोजन किया. उद्घाटन में बच्चों ने केक काटा. क्लब ने अतिथियों को मोमेंटो तथा पौधा देकर सम्मानित किया. बड़ी संख्या में पुराने गायक मौजूद थे.

किशोर कुमार फैंस क्लब ने गायक दुर्गा राणा को किशोर सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया. श्री राणा ने अपनी गीत की प्रस्तुति भी दी. संगीत कार्यक्रम के आयोजन में क्लब के अध्यक्ष सुब्रत दत्त, उपाध्यक्ष प्रदीप दत्त, संयुक्त सचिव अर्द्य सेनगुप्ता, सोमनाथ मजूमदार आदि सक्रिय रहे. क्लब ने 90वीं जयंती आयोजित की. इसमें बांकुड़ा के जिला अधिकारी (एसएचजी व पीइ) पार्त प्रतिम साधूखां, सेल ग्रोथ वर्क्स (कुल्टी) के उपमहाप्रबंधक एन अरविंद, उपमहाप्रबंधक आरएस महावर, वाईएचआरआई राकेश तिवारी, कुल्टी थआनेदार सोमनाथ भट्टाचार्या तथा मुख्य अथिथि केके तिवारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें