विष्णुपुर बस स्टैंड व्यवसायी कल्याण समिति ने किया पथावरोध
बांकुड़ा : बस स्टैंड इलाके में तेज गति से निर्माण कार्य करके व्यवसायियों के हाथों दुकान हस्तांतरण किये जाने की मांग को लेकर विष्णुपुर बस स्टैंड व्यवसायी कल्याण समिति के द्वारा रसिकगंज इलाके में विरोध प्रदर्शन के साथ पथावरोध किया गया, जो कि सुबह दस बजे से बारह बजे तक चला. पुलिस के हस्तक्षेप के […]
बांकुड़ा : बस स्टैंड इलाके में तेज गति से निर्माण कार्य करके व्यवसायियों के हाथों दुकान हस्तांतरण किये जाने की मांग को लेकर विष्णुपुर बस स्टैंड व्यवसायी कल्याण समिति के द्वारा रसिकगंज इलाके में विरोध प्रदर्शन के साथ पथावरोध किया गया, जो कि सुबह दस बजे से बारह बजे तक चला. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अवरोध हटाया गया.
व्यवसायियों का आरोप है कि एक वर्ष आगे बस स्टैंड का उद्घाटन होने के बाद भी व्यवसायियों के लिये दुकानों के पुनर्वासन कार्य सम्पूर्ण न होने के चलते दुकान नहीं चला पा रहे हैं. फलस्वरूप बेकार अवस्था में दिन गुजारना पड़ रहा है. इस अवस्था में बार-बार मांगों पर विचार के लिए आवेदन करने के बावजूद कोई कार्य नहीं हुआ. विवश होकर आंदोलन पर उतरना पड़ा. बताया जाता है कि एक वर्ष पहले विष्णुपुर बस स्टैंड का उद्घाटन होने के वक्त दुकान पुनर्वासन हेतु आश्वासन दिया गया था, जो कि अभी तक पूरी नहीं हुई.
आज आंदोलन के तहत हाथ में प्लेकार्ड लेकर सड़क पर बैठ गये, जिसके चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. इस बारे में विष्णुपुर बस स्टैंड व्यवसायी कल्याण समिति के सचिव अरुण दे का कहना है कि रसिकगंज बस स्टैंड में 138 व्यवसायी लंबे समय से व्यवसाय कर रहे हैं, जहां सरकार के द्वारा आधुनिक स्तर पर बस स्टैंड बनाने के तहत हम सभी सहमत हुए. उद्घाटन के दिन हमारे हाथ में दुकानों की चाबी थमाने का आश्वासन दिया गया था, जो एक वर्ष बीत जाने के बावजूद पूरी नहीं हुई. हम चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करे.