पानागढ़ : डाउन धनबाद हावड़ा कोल्डफील्ड ट्रेन में गुरूवार को ट्रेन में एक बंदर के प्रवेश करने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्रियों ने इसे आरपीएफ तथा जीआरपी की लापरवाही कगा परिणाम बताया. जनरल बोगी में बंदर ने प्रवेश किया, जिसके कारण यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बंदर ने किसी को काटा नहीं.
आरपीएफ कंट्रोल रूम द्वारा विभिन्न पोस्ट के आरपीएफ को सूचना दी गई. बावजूद इसके उक्त बंदर ट्रेन में ही सफर करते रहा. यात्रियों का आरोप है कि इसके पहले भी ट्रेन में एक बंदर ने प्रवेश किया था.
जिसके कारण अफरा-तफरी मची थी. प्लेटफॉर्म तथा स्टेशनों पर ट्रेनों में आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था रहने के बाद भी बार बार बंदर ट्रेन में प्रवेश कर रहे हैं. इस दिशा में रेल प्रशासन पर यात्रियों ने सवाल खड़ा किया है. ट्रेन यात्री विजय अग्रवाल ने कहा कि रेल प्रशासन को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.