रेलवे की नौकरी के नाम पर 5.70 लाख की ठगी, प्राथमिकी
बर्दवान : रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर मेमारी थाना अंतर्गत बैद्यडांगा निवासी तपन कुमार सरकार से पांच लाख 70 हजार रुपये हड़पने की शिकायत पीड़ित ने थाने में दी. आरोप है कि थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया. पुलिस अधीक्षक को भी सूचित किया गया. कोई कार्रवाई नहीं होने […]
बर्दवान : रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर मेमारी थाना अंतर्गत बैद्यडांगा निवासी तपन कुमार सरकार से पांच लाख 70 हजार रुपये हड़पने की शिकायत पीड़ित ने थाने में दी. आरोप है कि थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया. पुलिस अधीक्षक को भी सूचित किया गया. कोई कार्रवाई नहीं होने पर श्री सरकार ने बर्दवान जिला अदालत में सीजेएम के समक्ष शिकायतवाद दर्ज कराई. सीजेएम ने मेमारी थाना पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करने का आदेश दिया.
श्री सरकार के अधिवक्ता विधानचंद्र सामंत ने बताया कि रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाला गिरोह काफी सक्रिय है. तपन का परिचय धानुई गांव निवासी रेलकर्मी के साथ हुआ, आरोपी रेलकर्मी ने अपना परिचय रेल के वरीय अधिकारी के रूप में दिया. तपन ने रिश्तेदार की नौकरी के लिए आरोपी को पांच लाख 70 हजार रुपये दिया.
जिसमें चार लाख 70 हजार रुपये नगद तथा एक लाख रुपये मूल्य के दो किसान विकास पत्र शामिल हैं. काफी इंतजार के बाद भी जब रिश्तेदार को कोई नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे. आरोपी ने राशि लौटाने के बजाय बुरे अंजाम की धमकी देनी शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने िशकायत की.