हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा शिल्पांचल

अंतिम सोमवारी के कारण हर श्रद्धालु जलाभिषेक करने को आतुर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने लगाये श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर आसनसोल : श्रावण माह की अंतिम सोमवारी को शिल्पांचल के शिवालयों एवं मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के दर्शनार्थियों की भारी भीड रही. आसनसोल के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 2:25 AM
अंतिम सोमवारी के कारण हर श्रद्धालु जलाभिषेक करने को आतुर
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने लगाये श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर
आसनसोल : श्रावण माह की अंतिम सोमवारी को शिल्पांचल के शिवालयों एवं मंदिरों में बाबा भोलेनाथ के दर्शनार्थियों की भारी भीड रही. आसनसोल के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालू पहुंचने लगे थे. हर हर महादेव, बम भोले और जय शिव शंकर के जयकारों से शिवालय गुंजायमान होते रहे.
शिवालयों को लाइट और झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सजे-धजे और बाबा के भक्ति गीतों से गूंजते शिवालयों से पूरा शिल्पांचल शिवमय हो गया था. शिव मंदिर कमेटियों एवं आयोजकों ने रात भर मंदिरों में पूजा, अर्चना, कीर्तन, भजन, जाप और बाबा के भक्ति गीत गाये. कई मंदिरों में आयोजकों द्वारा आयोजित भक्ति अनुष्ठानों में लोक कलाकारों ने भगवान शिव की महिमा और सुमधुर भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालूओं में भक्ति भाव का संचार किया.
विभिन्न नदियों से जल लेकर जलाभिषेक के लिए बाबा के मंदिरों की ओर जाने वाले हजारों भक्तों की सेवा के लिए कई सामाजिक संस्था, क्लब और निजी संगठनों ने सेवा शिविर लगाये. इनमें भक्तों के लिए चाय, नाश्ता, खीर, खिचडी, बोतलबंद शुद्ध पेयजल और फर्स्ट- एड की व्यवस्था थी.
आसनसोल महावीर स्थान मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालूओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मंदिर कमेटी ने भक्तों के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था की थी. आश्रम मोड स्थित शनि महाराज मंदिर स्थित शिवालय में पूजा अर्चना की गई. पुरोहित तुलसी तिवारी ने कहा कि बाबा के दर्शन मात्र से समस्त दुखों का नाश होता है और मनुष्य की कामना पूरी होती है. उन्होंने कहा कि यह सोमवारी विशेष है. सच्चे मन से शिव की अर्चना और प्रार्थना करने वाले की समस्त मनोकामनाएं पूरी होंगी.
आसनसोल स्टेशन रोड स्थित बाबा त्रिपतिनाथ मंदिर को लाइट और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सुबह से ही स्टेशन के निकट स्थित बाबा सिद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालू पूजा अर्चना करते रहे. एनएच -दो से सटे शितला मंदिर में सोमवारी पर विशेष पूजा अर्चना की गयी.

Next Article

Exit mobile version