घर से विज्ञान तक सेल की है मौजूदगी
सेल-आईअएसपी का स्वतंत्रता दिवस समारोह बर्नपुर स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने की भागीदारी, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बर्नपुर : आईएसपी बर्नपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके कमलाकर ने स्वतंत्रता दिवस पर गुरूवार को बर्नपुर स्टेडियम में झंडोत्त्लन किया. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान तथा एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. […]
सेल-आईअएसपी का स्वतंत्रता दिवस समारोह बर्नपुर स्टेडियम में
विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने की भागीदारी, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बर्नपुर : आईएसपी बर्नपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके कमलाकर ने स्वतंत्रता दिवस पर गुरूवार को बर्नपुर स्टेडियम में झंडोत्त्लन किया. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान तथा एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. सीआईएसएफ के जवानो द्वारा सीईओ श्री कमलाकर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
माधुरी कमलाकर ने परेड ट्रॉफी तथा मोमेंटो प्रदान किया. बर्नपुर व्यॉयज हाई स्कूल, बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल तथा बर्नपूर रीवर साईड सहित आईएसपी संचालित स्कूलो के स्टूडेंट्स द्वारा ड्रील व नृत्य प्रस्तुत किया गया. सीईओ श्री कमलाकर ने बर्नपुर अस्पताल में रोगियो के बीच फल वितरण किया.
डीआईजी (सीआइएसएफ) दीपक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (योजना) एआर दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (एमएम) एसपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (कार्य) एके सिंह, कार्यवाहक कार्यपालक निदेशक सह महाप्रबंधक (नगर सुरक्षा) अनुप कुमार, आईओए महासचिव मनोज कुमार, देवव्रत घोष, दुर्गेश कुमार, यूनियन नेता हरजीत सिंह, अजय राय, विजय सिंह, मुमताज अहमद, दीपक सिंह, रविशंकर सिंह, उत्पल सिन्हा, उत्तम चटर्जी, महाप्रबंधक व उप महाप्रबंधक आदि उपस्थित थे. सीईओ श्री कमलाकर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियो के बलिदान के कारण आजादी मिली.
आजादी पाने से लेकर अब तक देश में अनेक सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं तकनीकी आदि क्षेत्रो में अपनी एक पहचान बनायी है. साथ ही सकल धरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में भी भारत विश्व की सातवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था है. भारत विश्व का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश बन चुका है.
इन उपलब्धियो को पाने में इस्पात उद्योग ने प्रत्यक्ष व परोक्ष दोनो रूपो में अग्रणी भूमिका निभाई है. जिसमें सेल एक अहम भागीदार है. सेल ने चंद्रयान मिशन दो के लिये स्पेशल क्वालिटी की स्टील की आपूर्ति की है. जिसका उपयोग चंद्रयान दो के क्रियोजनिक इंजन सीई 20 में किया है. सेल ने वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में 103 करोड रूपये की बिना कर के लाभ दर्ज की गयी.
सेल ने अपने उत्पाद में बढोत्तरी का बरकरार रखते हुये 43 लाख टन हॉट मेटल, 36 लाख टन विक्रय इस्पात का उत्पाद तथा 32 लाख टन इस्पात विक्रय किया. विपरीत मार्केटिंग परिस्थितियो के बावजूद इन उपलब्धियों को प्राप्त करना मनोबल तथा निष्टा का प्रतीक है. आईएसपी के कोक ओवेन बैटरी नंबर दस ने जुलाई में अपने अधिकत्तम 3031 ओवेने पुशिंग के रिकोर्ड को पार करने 3069 ओवेन पुशिंग कर नया कीर्तिमान बनाया. साथ ही सिन्टर प्लांट ने 3.55 टन सिंटर का उत्पादन किया.
2.36 टन हॉट मेटल तथा मई में मिल 1.24 टन का उत्पादन किया. उत्पादन के साथ बाजारो में सेल के स्टील की मांग बढी है. आठ से 20 एमएम रेंज में सेल सेक्यार टीएमटी ब्रांड लांच किया गया. क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम (क्यूएमएस) आईएसओ 9001: 2015 के अंतर्गत संयंत्र का सीआईएसएफ बर्नपुर प्रमाणित हो चुका है. उन्होने कहा कि हमे अपने कार्य में रचानात्मक सोच, परियोजना तथा गुणवता पर और अधिक बल देना होगा. क्षमता के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया.