CCTV cameras will be installed in ghats in 15 days
कार्रवाई : पश्चिम बर्दवान जिले के बालू घाटों से अवैध खनन रोकने के लिए कड़े कदम जिला प्रशासन के होलोग्राम वाले चालानों का ही किया जायेगा उपयोग कृषक बंधु परियोजना के माध्यम से किसानों को कृषि शुल्क से राहत जमीन का ऑटो म्यूटेशन 10 दिनों में, विलंब होने पर मैनुअल एक माह में आसनसोल : […]
कार्रवाई : पश्चिम बर्दवान जिले के बालू घाटों से अवैध खनन रोकने के लिए कड़े कदम
जिला प्रशासन के होलोग्राम वाले चालानों का ही किया जायेगा उपयोग
कृषक बंधु परियोजना के माध्यम से किसानों को कृषि शुल्क से राहत
जमीन का ऑटो म्यूटेशन 10 दिनों में, विलंब होने पर मैनुअल एक माह में
आसनसोल : अतिरिक्त जिलाशासक (डीएल एंड एलआरओ) खुर्शीद अली कादरी ने मंगलवार को एडीडीए भवन के सभागार में लैंड रिफार्म विभाग के अधिकारियों के साथ मासिक बैठक की तथा ऑटो म्यूटेशन के मामले की समीक्षा की. उन्होंने इससे जुड़ी फाइलों के तीव्र निष्पादन का निर्देश दिया.
बैठक में डीएल एंड एलआरओ चंचल विश्वास, एसडीएलआरओ (दुर्गापुर) अर्णव विश्वास, एसडीएलआरओ (आसनसोल) सोमेन्द्र नंदा, कम्प्यूटर सेक्शन प्रभारी डीएलआरओ पार्थ मुखर्जी, श्रेष्टा मंजू कांजिलाल, सुजित बाग, बीएलएंडएलआरओ सुमन सरकार, रूद्ररूप भट्टाचार्या, सुब्रत चटर्जी, समजीत बनर्जी, उदय शंकर भट्टाचार्या, गुलाम मिर्जा, जयदेव कर, राजकुमार दीक्षित, शुभाशीष बनर्जी, शुभदीप ठिकदार, अमिताभ अस, सभ्यसाची राय आदि उपस्थित थे.
एडीएम श्री कादरी ने बताया कि भूमि सुधार विभाग की मासिक बैठक में कुछ नये नियमो पर चर्चा की गयी. जिसमें ऑटो म्यूटेशन की प्रकिया के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि ऑटो म्यूटेशन की प्रकिया में सात से दस दिनो का वक्त लगता है. लेकिन यदि कोई आवेदन एक महीने से अधिक दिन से अपूर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है तो उसको जल्द से जल्द निपटारा कराने की कोशिश की जा रही है. इस दिशा में रेवेन्यू अधिकारियो को निर्देश दिये गये है.
ऑटो म्यूटेशन की प्रकिया में बंगला भूमि एप्स के माध्यम से म्यूटेशन कन्वर्सन के आवेदनो को भी शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिये गये है. उन्होंने कहा कि लॉगिंग आईडी के नहीं मिलने के कारण 45 दिनो से अपूर्ण अवस्था में पड़े आवेदनो को भी मैन्यूल तरीके से करने के निर्देश दिये गये. पिछले वर्ष लैंड रिफार्म विभाग के सहयोग से राजस्व कलेक्शन 188 करोड़ रुपये था. जो कि लक्ष्य से चार गुणा अधिक था.
इस वर्ष दो सौ करोड़ रेवेन्यू कलेक्शन का लक्ष्य रखा गया है. श्री कादरी ने कहा कि बालू घाटो पर अवैध खनन पर लगाम कस दी गयी है. इसको पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिये खनन घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इस प्रकिया को 15 दिनो के भीतर पूरा कर लिया जायेगा.
अवैध बालू के खनन पर नकेल करने के लिये जिला प्रशासन के स्तर से हॉलोग्राम वाला चालान का उपयोग किया जायेगा. प्रत्येक चालान पर यूनिक हॉलोग्राम रहेगा. साथ ही कृषक बंधू परियोजना के माध्यम से कृषि शुल्क को फ्री कर दिया गया. इसके योजना को लागू करने के लिये कृषि विभाग को सूचना भेजी जा चुकी है.
आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के दुर्गापुर के चार सौ एकड़ जमीन के म्यूटेशन का कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही काजी नजरूल विश्वविद्यालय तथा ईसीएल कई संस्थानो के जमीन के म्यूटेशन के कार्यो का निपटारा करने के लिये संस्थानो का मुआयना कर अधिकारियो को निर्देश दिया जा चुका है. लैँड रिफार्म विभाग ने अवैध बालू खनन से पांच करोड़ का जुर्माना वसूल किया है.
भूमि सुधार विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिकायत सेल खोला जायेगा. जिससे अधिक से अधिक म्यूटेशन का निपटारा किया जाये. इस कार्य में एडीडीए का सहयोग भी लिया जा रहा है.