टीडीबी कॉलेज हिंदी पीजी सेंटरों के लिए आवेदकों की पहली सूची जारी

सूची में बीबी कॉलेज को 35, टीडीबी को मिले 23 कॉलेज सेंटर च्वाइस करनेवालों को नहीं जाना पड़ेगा यूनिवर्सिटी कैंपस दो दिनों तक आवेदन की जानकारी में कराया जा सकता है संशोधन ऑन लाइन शुल्क का करना होगा भुगतान, सेंटरों में दस्तावेजों की जांच केएनयू में पहली बार सेंटरों में नामांकन को लेकर नहीं हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 1:35 AM

सूची में बीबी कॉलेज को 35, टीडीबी को मिले 23

कॉलेज सेंटर च्वाइस करनेवालों को नहीं जाना पड़ेगा यूनिवर्सिटी कैंपस
दो दिनों तक आवेदन की जानकारी में कराया जा सकता है संशोधन
ऑन लाइन शुल्क का करना होगा भुगतान, सेंटरों में दस्तावेजों की जांच
केएनयू में पहली बार सेंटरों में नामांकन को लेकर नहीं हुआ विवाद, उल्लास
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) के हिंदी स्नातकोत्तर पाठयक्रम सत्र (2019-20) में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शुक्रवार को प्रथम मेधा सूची जारी कर दी. नये सत्र के लिए बीबी कॉलेज के हिंदी स्नातकोत्तर सेंटर को कुल 35 एवं टीडीबी कॉलेज (रानीगंज) के हिंदी स्नातकोत्तर सेंटर को 23 स्टूडेंटस आवंटित किये गये हैँ.
यूनिवर्सिटी कैंपस में हिंदी में स्नातकोत्तर के लिए 75 स्टूडेंट्सों की सूची जारी की गई है. हिंदी एमए के नये सत्र में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी को कुल 153 ऑनलाइन आवेदन मिले थे. ऑनलाईन आवेदनों में मिले दस्तावेजों की जांच के बाद मेधा सूची प्रकाशित की गयी है. दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों को इसकी सूचना ऑनलाईन आवेदन के दौरान उनके निजी ब्यौरे के कॉलम में दिये गये उनके मोबाइल फोन नंबर और ई-मेल पर भी भेजे गये हैं.
यूनिवर्सिटी के हिंदी संकायाध्यक्ष डॉ विजय कुमार भारती ने कहा कि प्रथम मेधा सूची जारी किये जाने के बाद आवेदक अगले दो दिनों के अंदर किसी प्रकार के संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे. जिसके बाद आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैँकिंग से दाखिले के लिए ऑनलाईन भुगतान कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि सितंबर के प्रथम सप्ताह के अंदर ही दाखिला लिया जायेगा. जिसके बाद सीटों की उपलब्धता के अनुसार दूसरी मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. कक्षाओं के आरंभ को लेकर जल्द ही आधिकारिक बैठक कर निर्णय लिया जायेगा और स्टूडेंटस को उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर संदेश भेजकर अवगत कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बीबी कॉलेज एवं टीडीबी कॉलेज के स्टूडेंटस को दस्तावेजों की जांच के लिए यूनिवर्सिटी नहीं आना पड़ेगा. जिन स्टूडेंटस को जिन अध्ययन केंद्रों के लिए आवंटित किया गया है. उनके दस्तावेजों की जांच उन्हीं केंद्रों पर की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑनलाईन आवेदन के दौरान ई-पोर्टल पर भरी गई जानकारी के अनुरूप मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये जाने से आवेदक का दाखिला रद्द कर दिया जायेगा. आरक्षित श्रेणी के आवेदकों द्वारा दस्तावेजों के जांच के दौरान जाति प्रमाण पत्र की मूल कॉपी प्रस्तुत नहीं किये जाने से उनका दाखिला भी रद्द कर दिया जायेगा.
बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमिताभ बसु ने कॉलेज के हिंदी सेंटर को 35 स्टूडेंटस आवंटित किये जाने पर काफी प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब इतनी संख्या में बीबी कॉलेज के हिंदी स्नातकोत्तर सेंटर को स्टूडेंटस आवंटित किये गये हैँ. इससे अध्यापकों में भी उत्साह बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version