दक्षिणखंड में सोहराब ने चलाया जनसंपर्क अभियान
अंडाल : अंडाल प्रखंड के दक्षिणखंड ग्राम में ‘दीदी को बोलो’ अभियान के तहत पूर्व विधायक सोहराब अली एवं उनकी पत्नी नरगिस बानो ने रविवार को मोइरा कोलियरी इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान संबंधित कार्ड का वितरण किया गया तथा लोगों की समस्याएं सुनी गई. अंडाल पंचायत समिति के अध्यक्ष कौशिक मंडल, दक्षिणखंड […]
अंडाल : अंडाल प्रखंड के दक्षिणखंड ग्राम में ‘दीदी को बोलो’ अभियान के तहत पूर्व विधायक सोहराब अली एवं उनकी पत्नी नरगिस बानो ने रविवार को मोइरा कोलियरी इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान संबंधित कार्ड का वितरण किया गया तथा लोगों की समस्याएं सुनी गई.
अंडाल पंचायत समिति के अध्यक्ष कौशिक मंडल, दक्षिणखंड ग्राम पंचायत की प्रधान रोमा बाउरी, उपप्रधान अनंत घोष, टीएमसी नेता मलय घाटी, सपन हाजरा, खोमा रानी, मंडल पंचायत सदस्य अर्चना साव आदि उपस्थित थी. पूर्व विधायक श्री अली ने कहा कि पूरे इलाके की परिक्रमा की गई तथा उनकी समस्याएं सुनी गई. उन्होंने कहा कि लंच मोयरा निवासी कारू मियां के घर तथा डिनर अंडाल प्रखंड पंचायत समिति के उपाध्यक्ष कौशिक मंडल के घर में होगा.