डॉ सुभाषचंद्र दत्त को राष्ट्रीय अवार्ड
केंद्र सरकार से आये पत्र के बाद स्कूल परिसर में खुशी का माहौल पिता जयदेव दत्त भी थे अंडाल हिंदी हाई स्कूल (एचएस) में शिक्षक बर्दवान : बेहतर प्रदर्शन के लिए बर्दवान के कंचन नगर डीएन दास उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुभाषचंद्र दत्त को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित जायेगा. उन्हें शिक्षक दिवस पर पांच […]
केंद्र सरकार से आये पत्र के बाद स्कूल परिसर में खुशी का माहौल
पिता जयदेव दत्त भी थे अंडाल हिंदी हाई स्कूल (एचएस) में शिक्षक
बर्दवान : बेहतर प्रदर्शन के लिए बर्दवान के कंचन नगर डीएन दास उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सुभाषचंद्र दत्त को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित जायेगा. उन्हें शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. इस आशय का पत्र स्कूल आते ही स्कूल में खुशी का माहौल है. उल्लेखनीय है कि डॉ सुभाषचंद्र कैंसर बीमारी से पीड़ित रहे हैं. एक साल पहले उनका ऑपरेशन हुआ था. कैमोथेरोपी जारी है.
इसके बाद भी वे विद्यालय में अपनी नियमित सेवा देते रहे. राज्य से छह शिक्षक इस रेस में थे.डॉ सुभाषचंद्र का मूल निवास बीरभूम जिले के पारुलिया में है तथा उनके पिता जयदेव दत्त अंडाल हिंदी हाई स्कूल (एचएस) के शिक्षक थे. उन्होंने बर्दवान यूनिवर्सिटी से एमएससी और बीएड किया. उन्होंने विश्वभारती से पीएचडी की.
26 जुलाई, 1996 को उन्होंने कांकसा के अयोध्या हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में योगदान किया. वर्ष 2007 में बर्दवान नगर के कंचननगर डीएन दास उच्च बिद्यालय में प्रधानाध्यापक नियुक्त हुए. वे इस समय बर्दवान नगर में बजेप्रतापपुर मुहल्ले में रहते हैं. उनके परिवार के 14 सदस्य शिक्षण से जुड़े हैं. उन्होंने अपने इस सम्मान को अपने पिता को समर्पित किया है.