नलहाटी में विस्फोटक भरा ट्रक जब्त, चार हिरासत में
नलहाटी के अवैध पत्थर खदानों में जिलेटिन के साथ होता है उपयोग पानागढ़ : बीरभूम जिले की नलहटी थाना पुलिस ने मंगलवार को सीएमडीसी मोड़ केपास बाउटिया ग्राम जानेवाली सड़क पर नाकेबंदी कर विस्फोटकों से भरा ट्रक जब्त किया. ट्रक हैदराबाद से आ रहा था. रामपुरहाट के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सौम्यजीत बरुआ ने बताया […]
नलहाटी के अवैध पत्थर खदानों में जिलेटिन के साथ होता है उपयोग
पानागढ़ : बीरभूम जिले की नलहटी थाना पुलिस ने मंगलवार को सीएमडीसी मोड़ केपास बाउटिया ग्राम जानेवाली सड़क पर नाकेबंदी कर विस्फोटकों से भरा ट्रक जब्त किया. ट्रक हैदराबाद से आ रहा था. रामपुरहाट के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सौम्यजीत बरुआ ने बताया कि नलहटी थाना के सीएमडीसी मोड़ के पास हैदराबाद से आ रहे ट्रक से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी.
ट्रक से 170 बोरा अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया. ट्रक चालक, खलासी समेत चार को हिरासत में लिया गया है. अभियुक्तों की पहचान संतोष मंडल, रामजेश मंडल, तापस रविदास तथा अनुकूल कोनायी के रूप में हुई है. इनसे पूछताछ की जा रही है. विस्फोटक सामग्री नलहाटी के पत्थर खदानों के लिए लायी गयी है. पत्थर खदान मालिक अथवा क्रेशर मालिक इस अमोनियम नाइट्रेट को जिलेटिन के साथ व्यवहार कर विस्फोट कर अवैध पत्थर खनन करते हैं. इससे पहले भी बीरभूम जिला पुलिस कई बार विस्फोटक सामग्री जब्त कर चुकी है.