आसनसोल से मधुपुर स्टेशन तक विंडो-ट्रेलिंग

वाटर कूलर बूथ, सीसीटीवी नि‍गरानी प्रणाली, प्रतीक्षालय का निरीक्षण सीसीएल रेल साइडिंग का निरीक्षण, सुविधाओं पर अधिकारियों संग बैठक आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक सुमि‍त सरकार ने बुधवार को मधुपुर स्‍टेशन, सर्कुलेटिंग एरि‍या, वाटर कूलर बूथ, सीसीटीवी नि‍गरानी प्रणाली, प्रतीक्षालय, प्रीमि‍यम लाउंज इत्‍यादि‍ में चल रहे वि‍कास-कार्यों का नि‍रीक्षण कि‍या और संबंधि‍त पदाधि‍कारि‍यों को इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 2:19 AM

वाटर कूलर बूथ, सीसीटीवी नि‍गरानी प्रणाली, प्रतीक्षालय का निरीक्षण

सीसीएल रेल साइडिंग का निरीक्षण, सुविधाओं पर अधिकारियों संग बैठक

आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक सुमि‍त सरकार ने बुधवार को मधुपुर स्‍टेशन, सर्कुलेटिंग एरि‍या, वाटर कूलर बूथ, सीसीटीवी नि‍गरानी प्रणाली, प्रतीक्षालय, प्रीमि‍यम लाउंज इत्‍यादि‍ में चल रहे वि‍कास-कार्यों का नि‍रीक्षण कि‍या और संबंधि‍त पदाधि‍कारि‍यों को इस स्‍टेशन के भावी सुधार हेतु आवश्‍यक नि‍देश दि‍ये. वे मधुपुर के रेलवे स्‍टेडि‍यम भी गये,जहां ‘एमपी-लैड’ और रेलवे नि‍धि‍ से बहुत सारी सुवि‍धाएं उपलब्‍ध करायी जा रही हैं.

श्री सरकार ने मधुपुर से ‘संपूर्ण क्रांति‍ एक्‍सप्रेस’ के शुभारंभ की आधारभूत सुवि‍धाओं का परीक्षण कि‍या और संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि वे इस सुविधाओं के बारे में विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इससे पहले उन्होंने रनिंग की स्थिति और ट्रैक रख-रखाव का जायजा लेने के लि‍ए आसनसोल से मधुपुर स्टेशन तक विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण किया. मधुपुर से गिरिडीह तक फुट प्लेट निरीक्षण भी किया.

उन्होंने सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (सीसीएल) के साइडिंग का निरीक्षण किया और कोयले की लोडिंग को बढ़ाने के लिए गिरिडीह में सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने गिरिडीह स्टेशन पर संरक्षा और यात्री सुवि‍धा मदों का निरीक्षण भी किया. गिरिडीह स्टेशन और सर्कुलेटिंग क्षेत्र, बुकिंग काउंटर आदि का निरीक्षण किया, उन्होंने उचित सफाई, सुरक्षा और परिचालन सुविधाओं पर जोर दि‍या. उन्होंने गिरिडीह – मधुपुर – आसनसोल सेक्‍शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया.

वरीय मंडल परि‍चालन प्रबंधक एस चक्रवर्ती, वरीय मंडल सिग्नल एवं दूसंचार इंजीनियर एके पालडिया, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त सीएम मिश्रा, वरीय मंडल बिजली इंजीनियर (टीआरडी) खुर्शीद अहमद, वरीय मंडल इंजीनियर जी- II नीरज वर्मा, वरीय मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) ए कुमार, वरीय मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस विश्वजीत, अन्य अधिकारी तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version