कोयला उद्योग में 100 फ़ीसदी एफडीआई के खिलाफ प्रदर्शन
पांडेश्वर : भारतीय मजदूर संघ के सबद्ध खान श्रमिक कांग्रेस ने शनिवार को झांझरा क्षेत्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय सचिव असीमय बनर्जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ गैर राजनीति संगठन है और केंद्र सरकार ने सौ फीसदी कोयला उद्योग में विदेशी निवेश को अनुमति देकर कोयला उद्योग के साथ कोलकर्मियो के हितों […]
पांडेश्वर : भारतीय मजदूर संघ के सबद्ध खान श्रमिक कांग्रेस ने शनिवार को झांझरा क्षेत्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्रीय सचिव असीमय बनर्जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ गैर राजनीति संगठन है और केंद्र सरकार ने सौ फीसदी कोयला उद्योग में विदेशी निवेश को अनुमति देकर कोयला उद्योग के साथ कोलकर्मियो के हितों को बेचने का प्रयास किया है.
जिसका विरोध करने के साथ संघ इस निर्णय को वापस लेने के लिये बाध्य करेगा. केंद्रीय नेता तापस घोष ने भी केंद्र सरकार की नीति का विरोध करने के लिये और व्यापक आंदोलन करने के लिये कोलकर्मियो को एकजुटता दिखाने एकजुट रहने की अपील की. महाप्रबंधक अभिजीत मल्लिक को ज्ञापन सौंप और उनके माध्यम से सरकार को भेजने की अपील की गई. मनिन्दर नाथ मुखर्जी भी उपस्थित थे.