इलाहाबाद बैंक में लिंक फेल होने से ग्राहक परेशान रहे

आसनसोल : आसनसोल जीटी रोड उमा भवन स्थित इलाहाबाद बैंक में लिंक फेल के कारण ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नकद निकासी के लिए बैंक में घंटों कतारों में खड़े रहने के बावजूद समय से ग्राहकों को राशि न मिल पाने से उनके बीच भारी आक्रोश देखा गया. लिंक फेल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2019 1:59 AM

आसनसोल : आसनसोल जीटी रोड उमा भवन स्थित इलाहाबाद बैंक में लिंक फेल के कारण ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नकद निकासी के लिए बैंक में घंटों कतारों में खड़े रहने के बावजूद समय से ग्राहकों को राशि न मिल पाने से उनके बीच भारी आक्रोश देखा गया. लिंक फेल होने के कारण आसनसोल के व्यवसाइयों को भी वित्तिय लेन देन में परेशानी का सामना करना पड़ा और व्यवसाय प्रभावित होने की बात कही.

पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं आसनसोल होटल ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह शिल्पांचल के वरिष्ठ उद्योगपति अनिल जालान ने कहा कि इलाहाबाद बैंक की ग्राहक परिसेवा वे पूरी तरह असंतुष्ट हैं. बैंक प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने बैंक पर लिंक फेल होने के नाम पर व्यवसायियों को परेशान करने की बात कही. पूछने पर बैंक बीएसएनएल पर दोष मढ़ कर अपना पल्ल झाड़ ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन-धन योजना के लिए शाखा काम करते हैं, जबकि भारत में इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं है. इलाहाबाद बैंक के चीफ मैनेजर राजेश कुमार ने कहा कि उनके यहां बीएसएनएल इंटरनेट सेवा प्रदान करती है. तकनीकी खराबी के कारण लिंक फेल होने से बैंक का भी कामकाज प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल सेक्यूर कनेक्शन प्रदान करती है.

Next Article

Exit mobile version