घायलों में तीन बच्चे व एक महिला की हालत गंभीर
मानिकचक थानांतर्गत नूरपुर ग्राम पंचायत के मंडलपाड़ा गांव में हुआ हादसा
मालदा : मुहर्रम का लाठी खेल (गदका) देखने के दौरान एक निर्माणाधीन छत के धंसने से एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि तीन बच्चे और एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. सोमवार की रात को यह घटना मानिकचक थानांतर्गत नूरपुर ग्राम पंचायत के मंडलपाड़ा गांव में हुई है.
घटना के बाद से गांव के लोग मर्माहत हैं. घटना के बाद ही लाठी खेल को बंद कर दिया गया. उसी रात पांचों को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां एक बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी बच्चों और एक महिला का इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्र के अनुसार मृत किशोर का नाम रमजान शेख (12) है. वह हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के शामका गांव का निवासी था. मुहर्रम के उपलक्ष में उसके पिता तूफान शेख मंडलपाड़ा के एक रिश्तेदार के घर पर सपरिवार आये हुए थे. अन्य जख्मी बच्चों के नाम हैं, तनवीर शेख (2), अन्नु खातून (6), साहजात होसेन (7) और सुखतारा बीबी (25). सभी घायल नूरपुर गांव के निवासी हैं.
स्थानीय निवासियों ने पुलिस को बताया कि घटना के समय लाठी खेल चल रहा था. मोहर्रम के जुलूस को देखने के लिये वहां मंडलपाड़ा में काफी भीड़ जमा हो गयी थी. उसी समय स्थानीय निवासी गोलाम नूरनबी के निर्माणाधीन मकान की छत पर बहुत से लोग चढ़कर मोहर्रम का जुलूस देख रहे थे. अचानक भीड़ के दबाव से कच्ची छत धंसकर नीचे गिर गयी. सभी लोग नीचे गिर पड़े. नीचे खड़ा होकर जुलूस देख रहे 8-10 लोग जिनमें बच्चे भी शामिल थे जख्मी हो गये.
मानिकचक से विधायक आलम ने बताया कि घटना दुखद है. वह मृत किशोर के परिवार के साथ हैं. मेडिकल कॉलेज जाकर घायलों का हालचाल जानेंगे. मानिकचक थाना के ओसी चक्रवर्ती ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.