आतंकी संगठन जेएमबी का एक और सक्रिय सदस्य चेन्नई से गिरफ्तार
जिहाद से जुड़े कुछ कागजात, नक्शे आदि बरामद कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक और सक्रिय सदस्य असादुल्लाह शेख उर्फ राजा (35) को मंगलवार सुबह चेन्नई के केनलपुरम स्थित एए नगर के निलंगराई थाना अंतर्गत थोरायपक्कम से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी बर्दवान […]
जिहाद से जुड़े कुछ कागजात, नक्शे आदि बरामद
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक और सक्रिय सदस्य असादुल्लाह शेख उर्फ राजा (35) को मंगलवार सुबह चेन्नई के केनलपुरम स्थित एए नगर के निलंगराई थाना अंतर्गत थोरायपक्कम से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी बर्दवान के भट्टर थाना अंतर्गत नित्यानंदपुर का रहनेवाला है. आरोपी चेन्नई में किराये के एक मकान में छिपा हुआ था. उसके पास से कुछ कागजात, नक्शे और जेहादी पोस्टर्स मिले हैं. पुलिस का कहना है कि बर्दवान के खागड़ागढ़ में 2014 में हुए धमाके के बाद जेएमबी से जुड़े प्रमुख सदस्य भागने में सफल हो गये थे. असादुल्लाह भी उनमें से एक था. एसटीएफ के पास बोधगया धमाके में भी उसके शामिल होने के सबूत हैं, हालांकि असदुल्लाह लगातार इससे इनकार कर रहा है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि इससे पहले आतंकी गतिविधियों के सिलसिले में कोलकाता के नारकेलडांगा से मोहम्मद अब्दुल कासेम (22) एवं उत्तर दिनाजपुर से अब्दुल बारी (28) और निजामुद्दीन खान (28) को गिरफ्तार किया गया था. एसटीएफ को इनसे पूछताछ में असादुल्लाह के बारे में पता चला. वह तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले उनके संपर्क में था. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की एक टीम को चेन्नई भेजा गया. वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर कोलकाता लाया जा रहा है. यहां उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.