हावड़ा-गोरखपुर व हावड़ा-छपरा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

आसनसोल : दुर्गापूजा , दिवाली एवं छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ से निपटने के लिए, पूर्व रेलवे हावड़ा और गोरखपुर तथा हावड़ा और छपरा के बीच विशेष ट्रेनें चलायेगा.... 03033 अप हावड़ा-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल वाया बैंडेल 04.10.2019 से 25.10.2019 के बीच (4 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 23.00 बजे रवाना होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 2:16 AM

आसनसोल : दुर्गापूजा , दिवाली एवं छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ से निपटने के लिए, पूर्व रेलवे हावड़ा और गोरखपुर तथा हावड़ा और छपरा के बीच विशेष ट्रेनें चलायेगा.

03033 अप हावड़ा-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल वाया बैंडेल 04.10.2019 से 25.10.2019 के बीच (4 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 23.00 बजे रवाना होगी और अगले दि‍न 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय अगले दिन 03.20 बजे होगा. 03034 डाउन गोरखपुर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 05.10.2019 से 26.10.2019 के बीच (4 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 19.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय अगले दिन 08.37 बजे होगा.

03035 अप हावड़ा-छपरा साप्ताहिक स्पेशल वाया डानकुनी 05.10.2019 से 26.10.2019 के बीच (4 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से 20.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.00 बजे छपरा पहुंचेगी. इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय उसी दिन 22.53 बजे होगा.

03036 डाउन छपरा-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल 08.10.2019 से 29.10.2019 (4 ट्रिप) के बीच प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 12.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय अगले दिन 00.32 बजे होगा.दोनों स्पेशल में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे.