बच्ची के गले में फंसा पांच रुपये का सिक्का डॉक्टरों ने निकाला
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ विशेश्वर मंडल ने ओयेसोफैगोस्कोपी चिकित्सा पद्धति से सोमवार को कुल्टी निवासी राहुल आईता की पांच वर्षीय बच्ची रिफात के गले में फंसा पांच रुपये का सिक्का निकाला गया. इस ऑपरेशन के दौरान एनेस्थेटिक डॉ सुमन चटर्जी भी उपस्थित थे. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे का रविवार को […]
आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ विशेश्वर मंडल ने ओयेसोफैगोस्कोपी चिकित्सा पद्धति से सोमवार को कुल्टी निवासी राहुल आईता की पांच वर्षीय बच्ची रिफात के गले में फंसा पांच रुपये का सिक्का निकाला गया. इस ऑपरेशन के दौरान एनेस्थेटिक डॉ सुमन चटर्जी भी उपस्थित थे.
चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे का रविवार को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. उसके गले का एक्स रे निकालने से मालूम हुआ कि पांच का सिक्का गले में फंसा हुआ है. सोमवार को बच्ची के गले से सिक्का निकाला गया. बच्ची के गले से सिक्का निकालने के बाद से उसकी स्थिति समान्य है. चिकित्सकों ने उसे अपनी निगरानी में रखा है.