बर्दवान : पूर्व बर्दवान जिला परिषद ने ग्रामीण इलाकों में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से जिले के 23 प्रखंडों में 50 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च कर 101 सड़कों की मरम्मत की योजना बनायी है. इनमें से 94 सड़को की मरम्मत जिला परिषद की ओर से जबकि सात सड़को की मरम्मत बांग्ला ग्रामीण सडक योजना के तहत होगी.
46 सड़कों की मरम्मत के लिए वर्क ऑर्डर दे दिया गया है. जिला परिषद की ओर से बताया गया कि जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जिला परिषद प्रबंधन का दावा है कि इन सड़कों की मरम्मत से ग्रामीण इलाकों की यातायात व्यवस्था में बदलाव होगा.
जिला परिषद अध्यक्ष शंपा धारा ने बताया कि जिले की हर प्रखंड की सड़को की सूची तैयार की गयी है. 46 सड़कों की निविदा भी जारी की जा चुकी है.जिला परिषद सूत्रों के मुताबिक जिले की महत्वपूर्ण सड़कों की हालात काफी जर्जर है.जिला परिषद के लोकनिर्माण उपाध्यक्ष उत्तम सेनगुप्त ने बताया कि 45 लाख रुपये से कम की राशि को जिला परिषद खुद खर्च कर सकता है.
इसके अलावा बांग्ला आवास योजना, आरआइडीएफ, एसआरडीए आदि योजना के तहत सड़कों की मरम्मत की जायेगी.सूत्रो के मुताबिक जिला परिषद की ओर से आउसग्राम एक, आउसग्राम दो और गलसी प्रखंड की सात सड़कों की मरम्मत ग्रामीण बांग्ला योजना के तहत किया जायेगा. इनकी मरम्मत के लिए 4.50 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.