डांस प्रतियोगिता का झांसा देकर किशोरी की तस्करी, चार गिरफ्तार
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत रवींद्रनगर के 16 बीघा रेल झोपड़ी की निवासी एक किशोरी को बिहार ले जाकर उसकी तस्करी करनेवाले चार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को बिहार से गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार रिक्शाचालक की अख्तर के छह बच्चे हैं. उनकी एक नाबालिग बेटी को पड़ोस में रहनेवाली मोनिका दास, जो […]
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत रवींद्रनगर के 16 बीघा रेल झोपड़ी की निवासी एक किशोरी को बिहार ले जाकर उसकी तस्करी करनेवाले चार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को बिहार से गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार रिक्शाचालक की अख्तर के छह बच्चे हैं. उनकी एक नाबालिग बेटी को पड़ोस में रहनेवाली मोनिका दास, जो रिया निशा के नाम से इलाके में परिचित है. वह किशोरी को डांस प्रतियोगिता का झांसा देते हुए बहला फुसला कर बिहार ले गयी.
घटना की प्राथमिकी किशोरी के पिता अख्तर ने रवींद्रनगर थाने में दर्ज करायी. पुलिस किशोरी ने जांच करते हुए बिहार से लड़की बरामद किया. साथ ही उसकी तस्करी के आरोपी मोनिका दास (20), फिरोजा खातून (20), सोनालाल राम (22), मुकेश सानी (22) को गिरफ्तार किया.