14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूही चावला करेंगी पंडाल का उद्घाटन

भामुरिया बाथानेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी का 10वें वर्ष आयोजन ‘विश्व बांग्ला शारद सम्मान’ से सम्मानित हो चुकी है पूजा आयोजक कमेटी ‘दक्षिणा हवा’ की थीम पर बन रहा भव्य पंडाल, रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम नितुरिया : नितुरिया के भामुरिया बाथानेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी पूजा के 10 वें वर्ष पर ‘दक्षिणा हवा’ की थीम पर […]

भामुरिया बाथानेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी का 10वें वर्ष आयोजन

‘विश्व बांग्ला शारद सम्मान’ से सम्मानित हो चुकी है पूजा आयोजक कमेटी
‘दक्षिणा हवा’ की थीम पर बन रहा भव्य पंडाल, रोजाना सांस्कृतिक कार्यक्रम
नितुरिया : नितुरिया के भामुरिया बाथानेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी पूजा के 10 वें वर्ष पर ‘दक्षिणा हवा’ की थीम पर दुर्गापूजा आयोजित कर रही है. भारी वर्षा की परेशानियों के बीच भी प्रखंड के भमुरिया गांव के शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले इस दुर्गापूजा पंडाल को समय पर मूर्त रूप देने में शिल्पकार दिन रात परिश्रम कर रहे हैं.
विभिन्न देवी-देवताओं के मूर्ति बनाने में जूटे थर्माकोल शिल्पी प्रसन्नजीत ने बताया कि वर्षा के कारण काम में बाधा जरुर उत्पन्न हो रही है. पर ठीक समय पर काम पूरा कर लेंगे. पूजा के थीम गीत को बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू ने अपनी आवाज देकर रंग भर दिया है. बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जूही चावला चतुर्थी के दिन फीता काटकर पांडाल का उदघाटन कर पूजा का शुभारंभ करेंगी.
मालूम हो कि यहां दुर्गा पूजा बड़े बजट की दुर्गापूजा में एक अलग मुकाम हासिल कर चुका है. पूजा कमेटी के सचिव हीरालाल माझी ने बताया कि बीते वर्ष पूजा कमेटी को ‘विश्व बांग्ला शारद सम्मान’ से सम्मानित किया गया जा चुका है. यहां पूजा देखने के लिए जिला सहित पड़ोसी राज्य से भी लोग आते हैं. प्रतिवर्ष अलग अलग थीमों पर पूजा का आयोजन किया जाता है.
अपनी कल्पना ‘दक्षिणा हवा’ थीम को अंजाम देने के लिए कलकत्ता के शिल्पी अनिर्बाण दास जान से जुटे हुए हैं.पुरुलिया जिले के खजुरा निवासी सचिन सूत्रधर मूर्ति तैयार कर रहे हैं. अपनी थीम को मूर्त रूप दे रहे शिल्पी अनिर्बाण दास ने बताया कि जिस तरह से दक्षिण की हवा मन मे एक अजीब उल्लास जगाता है, उसी प्रकार दक्षिण के स्थापत्य आधारित पंडाल की रूप सज्जा लोगों को एक उल्लास देगी और यह दक्षिण भारत की झलक दिखायेगा.
इसके साथ ही प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा मंडप में बॉलीवुड टॉलीवुड नायक नायिकाओं की चमक रहेगी, इसके अलावा मुंबई और कोलकाता के गायक गायिकाओं की प्रस्तुति समा बांधेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें