किशोरी के पेट का ऑपरेशन कर निकाला बाल का गोला

पानागढ़ : माधवडीही थाना अंतर्गत तैराल गांव की 14 वर्षीया लड़की के पेट से कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर सर के बालों का गोला निकाला. मानसिक रोगी होने के कारण तीन वर्षों से वह सर के बाल खा रही थी. पेट दर्द के बाद उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 2:24 AM

पानागढ़ : माधवडीही थाना अंतर्गत तैराल गांव की 14 वर्षीया लड़की के पेट से कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर सर के बालों का गोला निकाला. मानसिक रोगी होने के कारण तीन वर्षों से वह सर के बाल खा रही थी.

पेट दर्द के बाद उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया. उसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया. परिजनों के अनुसार कुछ भी खाने के बाद वह उल्टी करती थी. कोलकाता में ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने बाल निकाले. चिकित्सकों ने कहा कि सर के बाल नोचने की बीमारी को ट्राईकोटिल्लोंमेनिया’ कहते है. ‘ट्रीकोबेजार’ में बाल एकत्र होकर जमने को ‘रैपुनजेल’ सिंड्रोम कहते है. डॉ सुमन साहा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया.
दुनिया का यह 43 वां ऑपरेशन है. पेट में बाल खाद्य नली में बुरी तरह से जकड़ गये थे. लड़की फिलहाल स्वस्थ है. उसकी मानसिक चिकित्सा चल रही है.

Next Article

Exit mobile version