बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने किया पंडाल का उद्घाटन

भामुरिया बाथेनेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजन में दर्शकों की भीड़ हर दिन फिल्मी पार्श्वगायक बिखरेंगे अपने जलवे, 10वें वर्ष कमेटी कर रही आयोजन नितुरिया. बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने महाचतुर्थी के दिन नितुरिया के भामुरिया बाथेनेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के मंडप का उदघाटन किया. राज्य के मंत्री शांतिराम महतो, जिला परिषद अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 2:05 AM

भामुरिया बाथेनेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के आयोजन में दर्शकों की भीड़

हर दिन फिल्मी पार्श्वगायक बिखरेंगे अपने जलवे, 10वें वर्ष कमेटी कर रही आयोजन

नितुरिया. बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने महाचतुर्थी के दिन नितुरिया के भामुरिया बाथेनेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के मंडप का उदघाटन किया. राज्य के मंत्री शांतिराम महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुजय बनर्जी, विधायक पूर्णचन्द्र बाउरी, पूजा कमेटी के सचिव हीरालाल माजी आदि मौजूद थे. मंडप के थीम मेकर अनिर्बाण दास, पूजा कमेटी के मुख्य कर्णधार अनूप माजी भी उपस्थित थे. बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला को देखने के लिए संध्या से ही बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे. चतुर्थी से ही बॉलीवुड धमाका शुरू हो गया. रोजाना भामूरीया के इस सांस्कृतिक मंच से बॉलीवुड के प्ले बैंक सिंगर अपना जलवा बिखेरेंगे.

मालूम हो कि भामूरिया बाथनेश्वर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी 10वें वर्ष पूजा आयोजित कर रही है. दक्षिण भारत की तर्ज पर एक मंदिर का दुर्गा मंडप बनाया गया है. उद्घाटन के साथ ही भक्तो का पूजा मंडप में उमड़ना शुरू हो गया.

Next Article

Exit mobile version