दुर्गापुर के निजी अस्पताल में दो लाख रुपये के लिए रोका शव
परिजनों ने लगाया चिकित्सा में लापरवाही का आरोप, की शिकायत
दुर्गापुर : शहर के गांधी मोड़ स्थित निजी अस्पताल में बुधवार की शाम मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ महकमाशासक के पास शिकायत दर्ज की.
सनद रहे कि बीते 21 सितंबर को पानागढ़ निवासी सियाराम शर्मा (84) का स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण परिजनों ने उसे गांधी मोड़ के समीप अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज को मेडिक्लेम की सुविधा प्राप्त थी. 11 दिन के इलाज के बाद गुरुवार की दोपहर अचानक मरीज की मौत हो गई.
अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से चिकित्सा में पांच लाख खर्च होने की पुष्टि करते हुए मेडिक्लेम राशि तीन लाख रुपया को छोड़कर बाकी दो लाख की भुगतान करने को कहा. दो लाख रुपये के भुगतान के बाद ही शव परिजनों को सौंपने का दबाव बनाया जाने लगा. परिजन आक्रोशित हो गए एवं चिकित्सको पर लापरवाही बरतने का आरोप एवं अधिक बिल लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाने लगे.
मृतक के रिश्तेदार संजय झा ने बताया कि 11 दिन पहले मरीज को एडमिट करने के दौरान उसके चेस्ट में इंफेक्शन था. अस्पताल के चिकित्सक मरीज से परिजनों को भेंट करने नहीं देते थे एवं मरीज स्वस्थ्य हो जाने का झूठा दिलासा देते रहे. तीन दिन के पश्चात चिकित्सकों से मरीज को रेफर करने का अपील की गई थी.