जिले में डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं
आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक ने क्रेडिट दिया नगर निगम प्रशासन को नगर निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी का दावा : घर-घर चल रहा अभियान नालियों, हाई ड्रेनों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, फोगिंग मशीन से छिड़काव आसनसोल : डेंगू मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं एनयूएचएम की […]
आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक ने क्रेडिट दिया नगर निगम प्रशासन को
नगर निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी का दावा : घर-घर चल रहा अभियान
नालियों, हाई ड्रेनों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, फोगिंग मशीन से छिड़काव
आसनसोल : डेंगू मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं एनयूएचएम की ओर से चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के कारण इस वर्ष जिले में डेंगू एवं मच्छरजनित रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आयी है. आसनसोल जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ निखिल चन्द्र दास ने दावा किया कि अभी तक एक भी डेंगू पीड़ित मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके लिए उन्होंने निगम द्वारा चलाये जा रहे सफाई एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता अभियान को श्रेय दिया.
नगर निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी ने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू के कारणों एवं उपायों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वार्ड स्थित स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी घर-घर जाकर नागरिकों को डेंगू रोग एवं इससे बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं. प्रत्येक वार्ड में पार्षद भी नागरिकों को डेंगू से जागरूक कर रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों को डेंगू के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है. नगर निगम की ओर से नालियों, हाई ड्रेनों की सफाई, इलाकों जंगल झाडियों की कटाई , फागिंग मशीन से छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछ्ले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है.