आईएसपी सीआईएसएफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस
बर्नपुर : सीआईएसएफ की आईएसपी, बर्नपुर यूनिट ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी. परेड ग्राउंड स्थित ‘स्मृति स्थल’ पर पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. उपमहानिरीक्षक दीपक वर्मा, उप समादेष्टा जयदीप चौधरी, सहायक समादेष्टा असीम बंदोपाध्याय, इजहार अहमद, मायाधर साहू, सहायक समादेष्टा तथा बल के जवानों ने बलिदान […]
बर्नपुर : सीआईएसएफ की आईएसपी, बर्नपुर यूनिट ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी. परेड ग्राउंड स्थित ‘स्मृति स्थल’ पर पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. उपमहानिरीक्षक दीपक वर्मा, उप समादेष्टा जयदीप चौधरी, सहायक समादेष्टा असीम बंदोपाध्याय, इजहार अहमद, मायाधर साहू, सहायक समादेष्टा तथा बल के जवानों ने बलिदान को याद करते हुए स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित किये. स्मृति परेड में शोक शस्त्र की कार्यवाही के बाद दो मिनट का मौन रखा गया.
श्री चौधरी ने बताया कि 21 अक्तूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में भारतीय पुलिस के 20 बल सदस्यों के गश्ती दल पर चीनी सैनिकों ने हमला कर दिया था. धोखे से किए गए हमले का डटकर मुकाबला करते हुए, अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए 10 शूरवीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी.
इस दिन को सभी केंद्रीय एवं राज्य पुलिस बल शहीद पुलिसकर्मियों के सर्वोच्च बलिदान को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. सितंबर, 2018 से अगस्त, 2019 तक पूरे भारत में पुलिस बलों के 292 वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किये है. जिसमें सीआईएसफ के छह बल सदस्य भी शामिल है. डीआईजी श्री वर्मा ने बहादुर साथियों की शहादत को याद कर, बल सदस्यों से देश के प्रति निष्ठा एवं समर्पण के साथ कर्तव्य निर्वहन करने का आह्वान किया.