30 वर्षों से पौधारोपण कर रहे हैं राधेश्याम गोराई, अब तक लगाये 5 लाख पेड़

रानीगंज : पांडेश्वर विधानसभा अंतर्गत श्यामला पंचायत अधीन अलीनगर के रहने वाले 70 वर्षीय कृषक राधेश्याम गोराई को अगर कोयलांचल शिल्पांचल का चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा से तुलना की जाये, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. राधेश्याम गोराई, जिन्होंने पिछले 30 वर्षों में अब तक पांच लाख से अधिक वृक्ष लगा चुके हैं. उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 8:37 AM

रानीगंज : पांडेश्वर विधानसभा अंतर्गत श्यामला पंचायत अधीन अलीनगर के रहने वाले 70 वर्षीय कृषक राधेश्याम गोराई को अगर कोयलांचल शिल्पांचल का चिपको आंदोलन के प्रणेता सुंदरलाल बहुगुणा से तुलना की जाये, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. राधेश्याम गोराई, जिन्होंने पिछले 30 वर्षों में अब तक पांच लाख से अधिक वृक्ष लगा चुके हैं. उनकी यह कार्यशैली अब तक चल रही है एवं आगे भी चलती रहेगी.

राधेश्याम गोराई ने बताया कि वर्ष 1989 से वह लगातार 30 वर्षों से पेड़ लगा रहे हैं एवं अब तक 200 एकड़ जमीन पर यूकिलिप्टस, महुगुनी तथा नीम के पेड़ लगा चुके हैं. चिंचुड़िया ग्राम पंचायत अंतर्गत अलीनगर ग्राम में प्रवेश करते ही ऐसा प्रतीत होता है मानो किसी जंगल में प्रवेश कर गये हैं. लंबे-लंबे हवा में झूमते पेड़ ऐसा प्रतीत होता है, जैसे सुंदरवन के जंगल मे जा पहुंचे हैं.
मात्र तीन बीघा जमीन पर खेती करने वाले राधेश्याम गोराई के इस शौक को पूरा करने में में उनकी पत्नी भारती गोराई भी सहायता करती हैं. राधेश्याम गोराई ने बताया कि वह ऐसे पेड़ लगाते हैं, जिनकी कटाई करने के बाद भी दुबारा वह फिर उसी स्थान से उग जाती है. उनके इस उपलब्धि खबर पाकर पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि राधेश्याम गोराई के अभूतपूर्व कार्य को शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है.
उनसे हम लोगों को सीख लेने की आवश्यकता है. वहीं, अंचल के समाजसेवी सह फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने उनकी तुलना वृक्ष मित्र के रूप में परिचित सुंदरलाल बहुगुणा से करते हुए कहा कि उन्हें हमें सम्मानित करने की आवश्यकता है, ताकि उनके इस कार्य से लोग प्रेरणा ले सकें.

Next Article

Exit mobile version