सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत संगोष्ठी का आयोजन
आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 28 अक्तूबर से 02 नवंबर, 2019 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इसी के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आसनसोल मंडल के लेखा और इंजीनियरिंग विभागों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित नये सभाकक्ष में ‘इमानदारी: एक जीवन शैली’ विषय पर ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन […]
आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में 28 अक्तूबर से 02 नवंबर, 2019 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इसी के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आसनसोल मंडल के लेखा और इंजीनियरिंग विभागों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित नये सभाकक्ष में ‘इमानदारी: एक जीवन शैली’ विषय पर ऑडियो-विजुअल प्रेजेंटेशन सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जीवन में भ्रष्टाचार की जांच कैसे करें और सतर्कता जागरूकता के महत्व के बारे में बताया गया.
इस दौरान सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने अपने संबोधन में ‘इमानदारी’ के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें बतायीं. आरके बर्णवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने भी अपने विचार रखे.
इसके बाद आसनसोल मंडल के कार्मिक विभाग की ओर से उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, आसनसोल और अंडाल में ‘इमानदारी : एक जीवन शैली’ पर एक निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 110 छात्रों ने हिस्सा लिया.