राज्य सरकार की योजनाओं का जरूरतमंदों को मिल रहा लाभ : विधायक

रूपनारायणपुर : राज्य सरकार जरूरतमंदों की समस्या के समाधान के लिए लगातार परियोजनाएं लागू कर रही है जिसका लाभ हर जरूरतमंद को मिल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी और कृषि, हर क्षेत्र में राज्य सरकार नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. बुधवार को स्थानीय नांदनिक हॉल में ‘बांग्लार आवास योजना’ के 387 लाभार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 8:43 AM

रूपनारायणपुर : राज्य सरकार जरूरतमंदों की समस्या के समाधान के लिए लगातार परियोजनाएं लागू कर रही है जिसका लाभ हर जरूरतमंद को मिल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी और कृषि, हर क्षेत्र में राज्य सरकार नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है.

बुधवार को स्थानीय नांदनिक हॉल में ‘बांग्लार आवास योजना’ के 387 लाभार्थियों के प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने ये बातें कहीं. इस दौरान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति की अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा और बीडीओ तपन सरकार उपस्थित थे.
बांग्लार आवास योजना के तहत चिन्हित 387 लाभार्थियों को बुधवार प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें सूचित किया गया कि दिवाली के बाद घर निर्माण के लिए पहली किस्त उन्हें मिल जायेगी. विधायक सहित मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी लाभार्थियों को उनके घर का प्रमाणपत्र सौंपा. श्री उपाध्याय ने लाभार्थियों को बताया कि तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये का सरकार भुगतान करेगी.

Next Article

Exit mobile version