चिरेका कर्मी के आवास में दिनदहाड़े लाखों की चोरी
20 हजार रुपया नकद और 10 भरी सोने के गहने की हुई चोरी ताला और अालमारी तोड़ने के सारे औजार छोड़कर भागे चोर रूपनारायणपुर : चिरेका के कर्मी व चित्तरंजन रेल नगरी में स्ट्रीट संख्या 63 क्वार्टर नंबर 9बी के निवासी राजेश प्रसाद के आवास में गुरुवार को 20 हजार रुपया नकद सहित लाखों रुपये […]
20 हजार रुपया नकद और 10 भरी सोने के गहने की हुई चोरी
ताला और अालमारी तोड़ने के सारे औजार छोड़कर भागे चोर
रूपनारायणपुर : चिरेका के कर्मी व चित्तरंजन रेल नगरी में स्ट्रीट संख्या 63 क्वार्टर नंबर 9बी के निवासी राजेश प्रसाद के आवास में गुरुवार को 20 हजार रुपया नकद सहित लाखों रुपये की जेवरात की चोरी होने की घटना सामने आयी है. श्री प्रसाद ने इसकी शिकायत चित्तरंजन थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने आवास पर आकर पूरे घर का निरीक्षण किया.
जानकारी के अनुसार, चोरों ने आलमारी और ताल तोड़ने के औजार को वहीं छोड़कर भाग गये थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. चिरेका कर्मी श्री प्रसाद ने बताया कि उनका परिवार रांची में रहता है. वे यहां अकेले ही रहते हैं. गुरुवार अपरान्ह तीन बजे वे घर बंद करके ऑफिस निकल गए. शाम साढ़े छह बजे घर पर आने पर देखा कि मुख्य द्वार का ताला खुला है और दरवाजा अंदर से बंद है. घर के अंदर से कुछ आवाजें आ रही थी.
उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसी पांच मिनट के बाद पहुंचे. सभी मिलकर घर के पीछे गये तो देखा पीछे का दरवाजा खुला है. घर में कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि घर के अंदर कुल चार दरवाजों में लगा ताला चोरों ने तोड़ दिया था. दो आलमारी को तोड़कर उसके अंदर का सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था. आलमारी में 20 हजार रुपया नकद, सोने की दो चेन, तीन अंगूठी, मंगलसूत्र, मांगटीका, नथिया, झुमका, कान की बाली कुल 10 भरी के सोने के जेवरात के साथ कुछ जरूरी कागजात और कपड़े गायब थे.
आलमारी और ताला तोड़ने का सारा औजार चोर घर में ही छोड़कर भाग गए थे. तत्काल इसकी सूचना पुलिस और टाउन आरपीएफ को दी गयी. पुलिस ने आकर घटना की जांच की. श्री प्रसाद ने आशंका जतायी कि यह चोर कोई बाहरी नहीं है, स्थानीय हैं. चोरों ने काफी दिनों से रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना को लेकर स्थानीय लोग आतंकित है.