महिला अधिवक्ता हत्याकांड के विरोध में दो दिनों तक हड़ताल करेंगे अधिवक्ता
मामले की जांच में जुटी सीआइडी पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना के आझपुर गांव में गत रविवार को बर्दवान अदालत की महिला अधिवक्ता मिताली घोष (50) की नृशंस हत्या के खिलाफ बर्दवान जिला अदालत बार काउंसिल एसोसिएशन ने आंदोलन शुरू किया है. इस घटना के खिलाफ बार एसोसिएशन ने दो दिनों तक […]
मामले की जांच में जुटी सीआइडी
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना के आझपुर गांव में गत रविवार को बर्दवान अदालत की महिला अधिवक्ता मिताली घोष (50) की नृशंस हत्या के खिलाफ बर्दवान जिला अदालत बार काउंसिल एसोसिएशन ने आंदोलन शुरू किया है. इस घटना के खिलाफ बार एसोसिएशन ने दो दिनों तक हड़ताल का आह्वान किया है. बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का कहना है कि घटना के दो दिन बीतने बाद भी पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने 30 से 31 अक्तूबर को बर्दवान जिला अदालत में कार्य ठप रखने का फैसला किया है. इस बाबत एक अहम बैठक कर अधिवक्ताओं ने इसकी जानकारी मीडिया को दी है. अधिवक्ताओं का कहना है कि संगठन की ओर से समूचे राज्य के बार एसोसिएशन को इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दो दिनों तक अदालत का कार्य ठप करने का आह्वान किया गया है. वहीं, दूसरी ओर घटना को लेकर जिला पुलिस अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर पायी है.
अपराधी अभी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार हैं. मामले को लेकर सीआईडी की एक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी अपना कार्य शुरू कर दिया है. पुलिस ने समूचे घर को सील कर दिया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों तथा परिवार का भी दबाव पुलिस पर लगातार बढ़ रहा है. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच में जुटी हुई है और हर संभव पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मृतका के मोबाइल डिटेल्स निकाल कर जांच पड़ताल शुरू की गयी है तथा मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना वाले दिन ने उक्त इलाके में कितने लोगों ने फोन का व्यवहार किया है उसे लेकर भी ( फोन डंपिंग पद्धति) से भी जांच पड़ताल कर रही है. सीआईडी टीम जमालपुर थाना पहुंचकर मामले को लेकर तथ्य संग्रह कर रही है.
सीआईडी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, किस कारण से अधिवक्ता की नृशंस हत्या की गयी है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस घटना के संबंध में बर्दवान बार एसोसिएशन के सचिव सनत दां का कहना है कि इस हत्याकांड के खिलाफ आगामी बुधवार और वृहस्पतिवार को जिले के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा कामकाज अदालत का ठप रखा जायेगा. इस संबंध में बार एसोसिएशन की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भी दिया गया है.