तृणमूल के दो गुटों में गोलीबारी, एक की मौत
बमबाजी के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में हुई दिक्कत पानागढ़ : वीरभूम जिले के साईंथिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में मंगलवार सुबह तृणमूल के दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर बम बाजी व गोली बारी शुरू हो गयी, इस घटना में गोली लगने से एक तृणमूल समर्थक की मौत हो गयी. मृतक का […]
बमबाजी के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में हुई दिक्कत
पानागढ़ : वीरभूम जिले के साईंथिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में मंगलवार सुबह तृणमूल के दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर बम बाजी व गोली बारी शुरू हो गयी, इस घटना में गोली लगने से एक तृणमूल समर्थक की मौत हो गयी. मृतक का नाम शेख एहसान अली (26) बताया गया है.
इस घटना के बाद से इलाके में आतंक व तनाव फैल गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंची है. लेकिन बम बाजी के कारण गांव में प्रवेश नहीं कर पा रही है. घटना को लेकर इलाके में लगातार बमबाजी तथा गोलीबारी हो रही है. बम बाजी तथा गोलीबारी के कारण गांव के साधारण लोगों में दहशत फैल गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसी पुराने सिक्के के बंटवारे को लेकर तृणमूल के स्थानीय नेता ताहिरुल शेख व तृणमूल नेता मुर्तजा शेख के गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया था और धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से बमबाजी व गोलीबारी शुरू हो गयी. इसी दौरान गोली लगने से शेख एहसान अली की मृत्यु हो गयी. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है, लेकिन इसकी अभी तक घायलों की सटीक जानकारी नहीं मिल पायी है. गांव के कुछ लोगों ने बताया है कि इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिस गुट के लोग घायल हुए हैं, उनको उसी के गुट के लोग उठा कर अपने साथ ले गये हैं. काफी मशक्कत के बाद पुलिस गांव में प्रवेश कर पायी और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, गांव में काफी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गयी है. इसके साथ ही पुलिस दोनों गुटों के लोगों को पकड़ने के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है. घटना के बाद सिउड़ी से भी भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची है और वहां टहलदारी शुरू कर दी है.