सेल आइएसपी में चिकित्सकों को मिलेगा नया पदनाम

बर्नपुर : स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में अभियंता की तर्ज पर चिकित्सकों को भी नया पदनाम दिया जाने को लेकर विभागीय प्रकिया शुरू कर दी गयी है. आगामी 14 नवम्बर को नई दिल्ली में सेल बोर्ड की मीटिंग में निदेशक मंडल के सदस्य इस मामले पर अंतिम निर्णय लेगे. सनद रहे कि आईएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 1:32 AM

बर्नपुर : स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में अभियंता की तर्ज पर चिकित्सकों को भी नया पदनाम दिया जाने को लेकर विभागीय प्रकिया शुरू कर दी गयी है. आगामी 14 नवम्बर को नई दिल्ली में सेल बोर्ड की मीटिंग में निदेशक मंडल के सदस्य इस मामले पर अंतिम निर्णय लेगे.

सनद रहे कि आईएसपी समेत कंपनी के सभी ईकाईयों में कार्यरत्त अभियंता के पदनाम में बीते माह 27 सितम्बर को इजाफा कर दिया गया. चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं (मेडिकल) विभाग से जुड़े चिकित्सकों योजना के लाभ से वंचित है. इसी तर्ज पर जल्द इंजीनियर का ओहदा बढने वाला है.

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) ने चिकित्सकों के पदनाम में संशोधन की मांग को लेकर प्रबंधन से वार्ता की है, जिसके बाद सेल अध्यक्ष ने संबधित मसले पर उनका प्रस्ताव मांगा है. उम्मीद जतायी जा रही है कि प्रबंधन के साकारात्मक पहल के बाद शीघ्र ही सेल के चिकित्सक भी नये पदनाम के हकदार होंगे. सनद रहे कि पूर्व कंपनी में अभियंता के पद पर कार्यरत जूनियर मैनेजर से लेकर जनरल मैनेजर के पदनाम में वृद्धि कर दी गयी.

चिकित्सकों के मामले में उनका कद बढ़ जाने के बाद वे भी अपने ग्रेड से एक पायदान ऊपर हो जायेंगे. लेकिन वित्तीय तौर पर उन्हें नये पदनाम का लाभ कंपनी की ओर से नहीं दिया जायेगा. आईओए मनोज कुमार ने बताया कि बीते 16 सितम्बर को सेफी की बैठक में चिकित्सकों के पदनाम पर चर्चा हुई थी. सेल बोर्ड की अगली बैठक में चिकित्सकों के पदनाम का निर्णय होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version