राइफल क्लब में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक सेंसर टार्गेट पद्धति
आसनसोल : शूटिंग प्रतियोगिताओं के दौरान शूटरों के सठिक और विश्वसनीय स्कोर दर्ज करने के लिए चांदमारी स्थित आसनसोल राइफल क्लब में जल्द ही इलेक्ट्रिक सेंसर टार्गेट पद्धति लगायी जायेगी. चांदमारी स्थित राईफल क्लब की ओर से प्रतिवर्ष कई शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागी शामिल होते […]
आसनसोल : शूटिंग प्रतियोगिताओं के दौरान शूटरों के सठिक और विश्वसनीय स्कोर दर्ज करने के लिए चांदमारी स्थित आसनसोल राइफल क्लब में जल्द ही इलेक्ट्रिक सेंसर टार्गेट पद्धति लगायी जायेगी. चांदमारी स्थित राईफल क्लब की ओर से प्रतिवर्ष कई शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागी शामिल होते हैं.
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सह वेस्ट बंगाल राईफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल्ल ने कहा कि राईफल क्लब में आयोजित होने वाले शूटिंग प्रतियोगिताओं के स्कोर की जांच मैनुअल पद्धति से की जाती है. परंतु जल्द ही शूटिंग के सठिक परिणाम पाने के लिए डिजिटल यंत्र लगाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि इससे शूटरों द्वारा की गई फायरिंग के बेहद सठिक और विश्वसनिय परिणाम मिल सकेंगे. प्रतियोगी द्वारा निशाना दागे जाते ही स्कोर की डिजिटल रीडिंग की जा सकेगी.