बेटा-बहू और दो पोतियों को लगायी आग, पुत्र की मौत
पानागढ़ : संपत्ति को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने अपने बड़े बेटे के साथ मिल कर अपने छोटे पुत्र, पुत्रवधू व दो नाबालिग पोतियों को आग लगा दी. इससे चारों बुरी तरह झुलस गये. इन सभी को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो […]
पानागढ़ : संपत्ति को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने अपने बड़े बेटे के साथ मिल कर अपने छोटे पुत्र, पुत्रवधू व दो नाबालिग पोतियों को आग लगा दी. इससे चारों बुरी तरह झुलस गये. इन सभी को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी, जबकि बाकी तीनों की स्थिति भी गंभीर बतायी गयी है.
घटना पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना के खानों पंचायत के डांगा पाड़ा इलाके की है. आरोपी पिता ने कथित तौर पर परिवार में संपत्ति विवाद की वजह से घर में गहरी नींद में सो रहे पुत्र शेख इकबाल, पुत्रवधू तुहिना बेगम तथा दो नाबालिक पोतियों को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता शेख युसूफ फरार हो गया था, लेकिन गलसी थाना पुलिस ने अभियान चला कर उसे गुसकुड़ा से गिरफ्तार कर लिया.
मामले में पुलिस ने आरोपी के बड़े पुत्र शेख इकराम को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, वह घटना के बाद फरार नहीं हुआ था. अपने छोटे भाई, उसकी पत्नी व दोनों बेटियों के इलाज के लिए वह बर्दवान मेडिकल कॉलेज में था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बाप-बेटा में संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, पिता शेख युसूफ व पुत्र इकबाल के बीच संपत्ति विवाद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पिता पुत्र में संपत्ति विवाद को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. शेख युसूफ पूर्व रेल कर्मी है और उसके रिटायर होने के बाद उसे मिले पीएफ व ग्रेच्युटी के रुपयों में से उसका बेटा शेख इकबाल हिस्सा मांग रहा था. इसे लेकर दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता था.
बाप-बेटे के बीच विवाद को दूर करने के लिए पंचायत बुलायी गयी थी. जहां पंचायत ने पिता शेख युसूफ को अपने बेटे को चार लाख रुपये नकद व जमीन में हिस्सा देने का फैसला सुनाया था, लेकिन हिस्सा देने से पहले ही शेख युसूफ ने बेटे के पूरे परिवार को ही खत्म करने की कथित तौर पर साजिश रच डाली.
आग लगाने के लिए खरीदा था छोटा सिलिंडर: जानकारी के अनुसार, पंचायत के फैसले के बाद से ही पिता शेख युसूफ ने अपने बेटे को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था. वह किसी भी सूरत में बेटे को अपनी कमाई व संपत्ति का हिस्सा नहीं देना चाहता था. बेटे के पूरे परिवार को मारने के लिए आरोपी शेख युसूफ ने मंगलवार को पांच लीटर की क्षमता वाला सिलिंडर गैस व पाइप खरीद कर लाया था.
मंगलवार मध्य रात्रि पुत्र के कमरे के दरवाजे को बाहर से लॉक कर शेख युसूफ ने पुत्र के कमरे की खिड़की से पाइप के माध्यम से उसके कमरे में गैस रिसाव कर आग लगा दी, जिससे कमरे में सो रहे पुत्र इकबाल, पुत्रवधू तथा दो पोतियां बुरी तरह से झुलस गयीं.
चीख-पुकार सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर चारों को गंभीर हालत में बरामद कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता शेख युसूफ फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी.
इस घटना को लेकर इकबाल की मां ने अपने पति के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि उसके पति ने इस घटना को अंजाम दिया है. शेख इकबाल की मां का कहना है कि उन्हें थोड़ा सा भी आभास नहीं था कि उसके पति शेख युसूफ इस कदर अपने ही संतानों को जिंदा जलाने का षड़यंत्र रच रहे थे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चलाया और गुसकुड़ा से उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने इस मामले में मृतक शेख इकबाल के बड़े भाई शेख इकराम को भी बर्दवान सदर अस्पताल परिसर से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं, अग्निकांड में शेख इकबाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसकी पत्नी तुहिना बेगम व दो बेटियां जिंदगी-मौत से लड़ रही हैं.
मामले में क्या कहती है पुलिस
पूर्व बर्दवान जिले के पुलिस अधीक्षक भाष्कर मुखर्जी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पिता शेख युसूफ व उसके बड़े बेटे शेख इकराम को गिरफ्तार किया है. पिता को जिला अदालत में पेश किया गया. पुलिस को उसकी पांच दिन की रिमांड मिली है. शेख इकराम को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. उन्होंने बताया कि घटना में शेख इकबाल की अस्पताल में मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.