बुलबुल से 700 करोड़ की फसलों के नुकसान का अनुमान

बर्दवान : जिला प्रशासन ने चक्रवात बुलबुल के कहर से पूर्व बर्दवान में 700 करोड़ की फसलों के नुकसान की आशंका जतायी है. इस बारे में जिला कृषि विभाग के अनुसार, बुलबुल के कहर से पिछले सप्ताह धान, प्याज और आलू की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के 146 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 1:48 AM

बर्दवान : जिला प्रशासन ने चक्रवात बुलबुल के कहर से पूर्व बर्दवान में 700 करोड़ की फसलों के नुकसान की आशंका जतायी है. इस बारे में जिला कृषि विभाग के अनुसार, बुलबुल के कहर से पिछले सप्ताह धान, प्याज और आलू की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के 146 ग्राम पंचायत के 1148 मौजा में कृषि फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

इधर पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. बर्दवान एक नंबर प्रखंड के निवासी किशोर माकड ने बताया कि 10 बीघा जमीन में अमन धान के खेती की थी जो बुलबुल चक्रवात के कारण नष्ट हो गयी है. जिले के उप कृषि नियंत्रक जगन्नाथ चटर्जी के मुताबिक, नुकसान की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने का काम जारी है.