जमीन के बदले नौकरी नहीं देने पर ठप किया उत्पादन

बराकर : सेल के कोलियरी अंतगर्त रामनगर में जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से पांच जमीन मालिको ने उत्पादन ठप कर रखा है. गौरतलब है कि सुकेन पान, मिथुन घोष, भावेश घोष, सुकेन माझी और रप्पा की जमीन को सेल ने ली है और उसके बदले उन्हें नौकरी देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 1:35 AM

बराकर : सेल के कोलियरी अंतगर्त रामनगर में जमीन के बदले नौकरी की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से पांच जमीन मालिको ने उत्पादन ठप कर रखा है. गौरतलब है कि सुकेन पान, मिथुन घोष, भावेश घोष, सुकेन माझी और रप्पा की जमीन को सेल ने ली है और उसके बदले उन्हें नौकरी देने का आश्वासन दिया है, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी कुछ नहीं हुआ, इसलिए उन्होंने उत्पादन ठप कर दिया.

उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, उत्पादन ठप रहेगा. इधर आउटसोर्सिंग कंपनी में काम करने वाले लगभग 300 मजदूर बेरोजगार बैठे हैं. रामनगर के अधीन सलानपुर सीम, लाइकडीह सीम और डीबूडीह खदान में कोयला का उत्पादन नहीं हो पा रहा है.

समस्या को लेकर प्रबंधन के साथ विस्थापितों की कई दौर की बैठक स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में हो चुकी है लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया है जिससे दिन-प्रतिदिन स्थिति गंभीर होती जा रही है जबकि कोयला का उत्पादन करनेवाली आउटसोर्सिंग कंपनी ने कार्यालय के बाहर नोटिस लगा दिया है कि काम रहने पर ही ठेका मजदूरों की हाजिरी बनेगी.

Next Article

Exit mobile version