आसनसोल उत्सव में लोगों की उमड़ी भीड़

आसनसोल : एचएलजी मोड़ के निकट आयोजित चौथे आसनसोल उत्सव में शनिवार को दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी. उत्सव में मौजूद आइटी, इंजीनियरिंग व शिक्षण संस्थानों, राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित स्टाल्स पर पूछताछ के लिए खड़े आगंतुकों को स्टाल्स के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.... राज्यके श्रम एवं विधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 1:36 AM

आसनसोल : एचएलजी मोड़ के निकट आयोजित चौथे आसनसोल उत्सव में शनिवार को दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी. उत्सव में मौजूद आइटी, इंजीनियरिंग व शिक्षण संस्थानों, राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित स्टाल्स पर पूछताछ के लिए खड़े आगंतुकों को स्टाल्स के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

राज्यके श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक ने उत्सव परिसर में मौजूद स्टाल्स संचालकों से मुलाकत की और जरूरत पड़ने पर कमेटी के कार्यालय से संपर्क करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि उत्सव में आने वाले दर्शकों की सभी सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. आयोजक कमेटी सचिव सह मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक ने कहा कि आसनसोल उत्सव की ख्याति तेजी से बढ़ रही है. इस दौरान कमेटी सदस्य अनिमेष दास, अजय प्रसाद, पार्षद भरत दास और अल्पना चटर्जी उपस्थित थे.