कुल्टी : पिछले दिनों भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के दमागोरिया कोलियरी अंतर्गत बोरिरा के बंद पड़े खनन क्षेत्र से अवैध कोयला खनन के दौरान धंसान में सैकड़ों लोग चपेट आ गये, जिनमें लगभग 50 घायल हो गये. जबकि उतने ही संख्या में जमींदोज होने का मामला अब राजनीतिक रूप धारण करना शुरू किया है.
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के कर्मी सह वार्ड 17 तृणमूल के अध्यक्ष शुभाशीष मुख़र्जी उर्फ बबन ने घटना तथा भारत कोकिंग कोल लिमिटेक के प्रबंधन की भूमिका की निंदा की. उन्होंने केंद्र सरकार को भी इसके लिए जिम्मेवार बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अधीनस्थ खनन क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने रोज अवैध कोयला खनन से राज्सव की क्षति हो रही है. इस संदर्भ में जब भाजपा महामंत्री सुब्रत मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बंगाल में जगह-जगह हो रहे अवैध खनन व कारोबार के लिए पुलिस प्रशाशन सह पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दे चुकी है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप सरासर गलत है.
वहीं दमागोरिया कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एम एस दूत व प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी ने ऐसी किसी घटना के होने की जानकारी से इनकार किया. केंद्रीय अौद्योगित सुरक्षा बल के अधिकारी व कुल्टी पुलिस भी कुछ कहने से बची रही. स्थानीय लोगों में इतनी बड़ी घटना को दबाये जाने की चर्चा जारी है और जामतारा इलाके के रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग और कुल्टी के विभिन्न इलाकों से रोजाना अवैध कोयला खनन बड़े पैमाने पर जारी है, जिससे स्थानीय प्रसाशन व कोलियरी प्रशाशन अनभिज्ञ कदापि नहीं .