नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में युवक गिरफ्तार किया गया
आद्रा : नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुरुलिया सदर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बुधवार को आरोपी को रघुनाथपुर अदालत में पेश किया गया जहां उनकी जमानत नामंजूर करते हुए 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया. घटना के बारे में पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली […]
आद्रा : नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुरुलिया सदर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. बुधवार को आरोपी को रघुनाथपुर अदालत में पेश किया गया जहां उनकी जमानत नामंजूर करते हुए 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया. घटना के बारे में पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 वर्ष की नाबालिग के पिता की मृत्यु होने के बाद अपनी मां के साथ पुरुलिया शहर के मुंसिफ़डंगा इलाके में अपने मामा के घर में रह रही थी. बताया जाता है कि उसके मामा का साला झारखंड राज्य के पुकारो थाना इलाके के रहने वाले संजय दुर्गा पूजा के समय अपने जीजा के घर आये थे इसी दौरान नाबालिगा के साथ मुंह काला किया. उसने पीड़िता को धमकी भी दी.
इसके चलते नाबालिग ने किसी को कुछ नहीं बताया. पर कुछ दिन से शारीरिक अवस्था होने के कारण परिजनों ने उसे डॉक्टर को दिखाया. इसी दौरान पूरे मामला का खुलासा हुआ. नाबालिग के भाई ने इस मामले में पुरुलिया सदर थाने में संजय के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया है एवं नाबालिग का मेडिकल भी कराया गया. कोर्ट में उनका गोपनीय जबान बंदी रिकॉर्ड किया गया.