आसनसोल आरपीएफ ने पांच बदमाशों को पकड़ा

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन की आरपीएफ की स्पेशल टास्क फोर्स व स्थानीय दक्षिण थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी कर पांच बदमाशों को पकड़ा. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ की स्पेशल टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली कि आसनसोल डूरंड रेलवे कॉलोनी इलाके के झांसी मैदान में अवैध रूप से कुछ बदमाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 1:44 AM

आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन की आरपीएफ की स्पेशल टास्क फोर्स व स्थानीय दक्षिण थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी कर पांच बदमाशों को पकड़ा. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ की स्पेशल टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली कि आसनसोल डूरंड रेलवे कॉलोनी इलाके के झांसी मैदान में अवैध रूप से कुछ बदमाश इकट्ठे हुए हैं और आसनसोल रेलवे क्वार्टर क्षेत्र में कोई अपराध करने की योजना बना रहे हैं. इसके पश्चात आरपीएफ की स्पेशल टास्क फोर्स ने आसनसोल उत्तर थाना पुलिस प्रभारी के साथ बुधवार को आठ बजे के करीब एक समन्वय बनाया.

आरपीएफ अधिकारी ने आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी के साथ अपने प्लान को साझा किया. इसके बाद एक संयुक्त टीम बनायी गयी व रानी झांसी मैदान के लिए टीम आगे बढ़ी. जांच के दौरान रात 8.20 बजे पांच से छह युवक वहां इकट्ठे पाये गये. आरपीएफ पुलिस की संयुक्त टीम ने उन लोगों को चारों ओर से घेर लिया व उन्हें भागने का कोई मौका दिये बिना हिरासत में ले लिया.

पूछताछ के दौरान सभी गिरफ्तार लोगों ने अपनी पहचान का खुलासा किया, जिसमें कुल्टी थाना के बजरंगबली मंदिर के निवासी सिकंदर नोनिया उर्फ पोटुआ (24) चिनाकुड़ी नोनिया बस्ती के निवासी एमडी मुस्तकीम उर्फ लड्डू (32), आसनसोल रेलपार के निवासी मोहम्मद इमरान (19), जहांगीर मोहल्ला के निवासी अंकुल आलम (22) रेलपार जहांगीरी मोहल्ला के निवासी मोहम्मद नवाब उर्फ नानू (19) गिरफ्तार किये गये.

सभी व्यक्ति की तलाशी के दौरान 14 इंच के दो कटारी, एक रड, एक तलवार, एक सब्बल बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने खुलासा किया कि वे नियमित रूप से रेलवे में यात्रियों, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करनेवाले यात्रियों के मोबाइल की छिनताई, पॉकेटमारी जैसे अपराध करते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे जीआरपीएस, आसनसोल उत्तर पीएस और आसनसोल साउथ पीएस के तहत कई अपराध मामलों में भी शामिल थे. उन्होंने स्वीकार किया कि रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में डकैती की योजना बनायी थी.

वे हथियार, गोला-बारूद और अन्य घातक हथियारों के साथ जगह पर इकट्ठे हुए,लेकिन दुर्भाग्य से वे अपराध करने से पहले पकड़े गये. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि चलती ट्रेनों में कुल्टी, कुमारधुबी, आसनसोल-मधुपुर सेक्शन में कई अपराध किये हैं. पुलिस ने उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर जानकारी लेने की कोशिश कर रही है. पांचों अपराधियों को कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तर थाना लाया गया, जिन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया गया.