पुत्र की संपत्ति के लिए वृद्ध मां ने जिला पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को खण्डघोष थाना के सकारी ग्राम निवासी 75 वर्षीय वृद्धा यशोदा पाल ने मृतक पुत्र की संपत्ति के लिए गुहार लगायी है. यशोदा पाल का आरोप है कि उनके पुत्र की रेल दुर्घटना में मौत के बाद वह दर-दर भटक रही है. पुत्र की मृत्यु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 2:27 AM

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को खण्डघोष थाना के सकारी ग्राम निवासी 75 वर्षीय वृद्धा यशोदा पाल ने मृतक पुत्र की संपत्ति के लिए गुहार लगायी है. यशोदा पाल का आरोप है कि उनके पुत्र की रेल दुर्घटना में मौत के बाद वह दर-दर भटक रही है. पुत्र की मृत्यु के बाद पुत्रवधू ने दूसरी शादी कर ली है और उसने अपने बेटे को भी छोड़ दिया है. इसे लेकर वृद्धा ने खंडघोष थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई की नहीं की.

यशोदा पाल चाहती है कि उनके पुत्र के चल रहे केवल के व्यवसाय से उसे प्रतिमाह पालन पोषण के लिए रुपए मिले. ताकि वह अपना व अपने पोते का भरण पोषण कर सके. यशोधा पाल ने अपने आवेदन में लिखा है कि 5 फरवरी 2013 को रेल दुर्घटना में उनके पुत्र दीपंकर पाल की मौत हो गयी थी. उक्त दुर्घटना से संबंधित कागजात उन्हें नहीं मिली है. वृद्ध यशोदा पाल का आरोप है कि पुत्र की समस्त संपत्ति से उन्हें वंचित रखा गया है.
थाना की ओर से बताया गया था कि प्रतिमाह 4 हजार रुपए उन्हें गुजारे भत्ते के तौर पर मिलेगा, लेकिन उन्हें कोई रूपया नहीं मिल रहा है. यशोदा पाल ने बताया कि उनकी पुत्रवधू भी दूसरा विवाह कर ली है. यशोदा पाल का कहना कि वह अपने पोते प्रीतम के भविष्य को लेकर चिंतित है. पुत्र की संपत्ति से उन्हें उनका हिस्सा दिया जाये. ताकि वह अपने पोते तथा अपना गुजारा भत्ता कर सके. इस बाबत जिला पुलिस अधीक्षक को वृद्धा ने आवेदन किया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने उक्त वृद्धा को आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version