युवक की पीट-पीट कर हत्या
पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया मुख्य आरोपी फरार पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के गुसकरा नगरपालिका के 12 नम्बर वार्ड पश्चिम खैरा पाड़ा में एक युवक की पीट-पीट कर नृशंस रूप से हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों […]
पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
मुख्य आरोपी फरार
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के गुसकरा नगरपालिका के 12 नम्बर वार्ड पश्चिम खैरा पाड़ा में एक युवक की पीट-पीट कर नृशंस रूप से हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि घटना का मुख्य आरोपी सोनू दूबे फरार बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का नाम काजू तुरी (24) था. आउसग्राम पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए राजा दूबे ,मनु दूबे तथा दयाशंकर दूबे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, युवकों ने काजू को क्यों पीटा, इसे लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है.
क्या है घटना
घटना के संबंध में मृतका की पत्नी दुर्गा तुरी ने बताया कि काजू सोमवार की देर रात 15 नम्बर वार्ड स्थित काली पूजा मंदिर में पूजा करने गया था. रात 12 बजे के करीब काजू काली पूजा का मंडप देख कर लौट रहे था. पहले काजू ने अपनी साली को अपने ससुराल में छोड़ा और उसके बाद पुनः पत्नी को पश्चिम पाड़ा छोड़कर मध्य रात में धाड़ा पाड़ा से गुजर रहा था.
हालांकि धाड़ा पाड़ा से गुजरते वक्त काजू शोर-गुल कभी मचा रहा था. उसी समय, सोनू दुबे ने पकड़ कर काजू की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. सोनू के परिजन भी काजू को पीटने लगे. थोड़ी देर बाद ही काजू की मौत हो गयी.
सोनू की भाभी के साथ काजू ने की थी छेड़खानी
घटना के मुख्य आरोपी सोनू के परिजनों का कहना है कि सोनू को लगा कि उसकी भाभी को देखकर ही काजू गाली गलौज दे रहा है. इसके बाद जब वह काजू के पास पहुंचे तो उसने उसे भी गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद ही सोनू ने काजू को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद से सोनू फरार है.
शव को स्थानीय लोगों तथा परिजनों ने सड़क पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. उत्तेजना व तनाव बढ़ता देख मौके वारदात पर पहुंची आउस ग्राम थाना पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी सोनू की तलाश जारी है.