दिसंबर तक बढ़ायी गयी आवास योजना के लिए आवेदन की तिथि
निगम की बोर्ड बैठक में लिया गया फैसला... आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मीटिंग रूम मुखोमुखी में गुरूवार को बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. सबके लिए आवास योजना के आवेदन की तिथि बढाकर दिसंबर माह तक […]
निगम की बोर्ड बैठक में लिया गया फैसला
आसनसोल : नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मीटिंग रूम मुखोमुखी में गुरूवार को बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. सबके लिए आवास योजना के आवेदन की तिथि बढाकर दिसंबर माह तक कर दी गयी.
कुल्टी में पेयजल कनेक्शन के लिए एक होल्डिंग के लिए एक पेय जल कनेक्शन आवंटित किये जाने का निर्णय लिया गया. नगर निगम अंतर्गत वार्ड में किये जाने वाले विकास कार्य में पारदर्शिता बरते जाने के तहत अब विकास कार्य तेज जांच प्रोटोकॉल से किये जाने की घोषणा की गयी. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि निगम अंतर्गत वार्ड में विकास कार्य अब नये पद्धति “ तेज जांच प्रोटोकल” के तहत किये जायेंगे.
सड़क निर्माण, पेय जल, लाईट, निर्माण कार्य आदि विकास से संबंधित कार्यों एवं उनमें खर्च होने वाले राशि की मंजूरी राज्य सरकार के विभागिय अधिकारियों द्वारा पूरी पड़ताल के बाद दी जायेगी. विकास से संबंधित कार्य का इस्टिमेट नगर निगम द्वारा भेजा जायेगा. भेजे गये एस्टिमेट की जांच कर उसे राज्य सरकार के संबंधित विभाग को मंजूरी के लिए ऑनलाईन पद्धति से भेजा जायेगा.
सभी दस्तावेजों एवं आंकलन के बाद कोलकाता से तकनीकी टीम पूरे परियोजना के मुआयना के बाद अपने स्तर से आंकलन कर परियोजना के लिए राशि को मंजूरी देगी, जिसके बाद ही कोई कार्य आरंभ किया जायेगा. कुल्टी में पेयजल कनेक्शन के लिए एक होल्डिंग में एक ही पेय जल कनेक्शन आवंटित किया जायेगा. एक ही घर के तीन मंजीला मकान में तीन अलग अलग पेय जल कनेक्शन के लिए अलग म्यूटेशन कर तीन होल्डिंगों के निर्धारण के बाद ही अलग अलग पेय जल कनेक्शन आवंटित किये जायेंगे.
चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि वर्षों से पेय जल की समस्या से जूझ रहे कुल्टी की जनता पेय जल परियोजना के पूरा होने और कनेक्शन मिलने से उत्साहित है. 225 करोड़ की लागत से पूरा किये गये कुल्टी जल परियोजना के पूरा होने के बाद कुल्टी अंचल में पेय जल कनेक्शन के लिए दिये जा रहे आवेदनों के तहत वार्ड संख्या 101 एवं 102 में कनेक्शन के लिए आवेदन कार्य आरंभ किये गये. कुल्टी में 62500 में से प्रथम चरण में 32325 लोगों को कनेक्शन दिये जायेंगे.
चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि सबके लिए आवास योजना के लिए 20 नवंबर तक निर्धारित आवेदन की तिथि को बढाकर दिसंबर माह तक कर दिया गया है. योजना के तहत आवास निर्माण के लिए नागरिक दिसंबर माह तक आवेदन कर सकेंगे. योजना के तहत दूसरे चरण में कुल 3600 आवेदनों को निर्माण की मंजूरी दी जायेगी.
उपमेयर तबस्सूम आरा, मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा व संस्कृति ) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य ( स्वास्थ्य )दिव्येंदू भगत, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन )श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति ) पूर्ण शशि राय, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन बैबी बाउरी, बोरो चेयरमैन शैख शानदार, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद राखी कर्मकार आदि उपस्थित थीं.
