18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति में महारूद्र पूजा का आयोजन

आसनसोल : आर्ट ऑफ लिविंग की आसनसोल शाखा की ओर से सोमवार को आसनसोल के कन्यापुर स्थित सेनरेले स्टेडियम में विश्वशांति एवं जनकल्याणार्थ के लिए एक दिवसीय महारूद्र पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर उपस्थित हुए. सर्वप्रथम सुबह 11 बजे से आर्ट ऑफ लिविंग के […]

आसनसोल : आर्ट ऑफ लिविंग की आसनसोल शाखा की ओर से सोमवार को आसनसोल के कन्यापुर स्थित सेनरेले स्टेडियम में विश्वशांति एवं जनकल्याणार्थ के लिए एक दिवसीय महारूद्र पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर उपस्थित हुए.

सर्वप्रथम सुबह 11 बजे से आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु से आए हुए 30 की संख्या में विद्वानों ने स्वामी श्रद्धानंद के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण के साथ चांदी से निर्मित शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया. इसके बाद दोपहर 1.15 पर श्री श्री रविशंकर का मंच पर आगमन हुआ. मंच पर उपस्थित स्वामी श्रद्धानंद एवं अन्य प्रमुख शिष्यों ने माल्यार्पण कर श्री श्री रविशंकर का स्वागत किया.

तत्पश्चात उन्होंने पूरे मंत्रोच्चारण एवं शिव भजन के साथ भगवान शिव का श्रृंगार, बेलपत्र, पुष्प की माला, धूपबत्ती एवं आरती के साथ रूद्राभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने बांग्ला भाषा में शिष्यों का हालचाल पूछा. सभी को खुशहाल एवं स्वस्थ रहने का आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि "आप सब के ऊपर मेरी नजर है, मैं आप सबके साथ हूं." उनकी झलक पाने के लिए महिला-पुरुष व्याकुल दिखे. इस दौरान राज्य के लगभग हर क्षेत्र के अलावा बिहार तथा झारखंड से करीब दस हजार की संख्या में उनके भक्त उपस्थित हुए.

आर्ट ऑफ लिविंग आसनसोल शाखा के प्रमुख शिष्यों में आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के प्रभारी सीआई देवज्योति साहा, आसनसोल नगर निगम के अधीक्षक अभियंता सुकोमल मंडल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया. इसके अलावा आसनसोल दक्षिण के विधायक सह एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, स्थानीय पार्षद श्रावणी मंडल तथा सभी क्षेत्रों के आर्ट ऑफ लिविंग के अधिकारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel