कई ट्रेनों के समय व मार्ग में फेरबदल किया गया

आसनसोल : उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के गोविंदपुरी एवं भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य तथा कानपुर-टुंडला सेक्शन में गोविंदपुरी लूप लाइन के उद्घाटन के मद्देनज़र नि‍म्नलिखित ट्रेनों को वि‍नि‍यमि‍त कि‍या जायेगा. ट्रेनें, जो रद्द रहेंगी 21.12.2019 से 13.01.2020 तक सि‍यालदह से खुलनेवाली 12987 अप सि‍यालदह-अजमेर एक्‍सप्रेस और 20.12.2019 से 12.01.2020 तक अज़मेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 1:42 AM

आसनसोल : उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के गोविंदपुरी एवं भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य तथा कानपुर-टुंडला सेक्शन में गोविंदपुरी लूप लाइन के उद्घाटन के मद्देनज़र नि‍म्नलिखित ट्रेनों को वि‍नि‍यमि‍त कि‍या जायेगा.

ट्रेनें, जो रद्द रहेंगी

21.12.2019 से 13.01.2020 तक सि‍यालदह से खुलनेवाली 12987 अप सि‍यालदह-अजमेर एक्‍सप्रेस और 20.12.2019 से 12.01.2020 तक अज़मेर से खुलनेवाली 12988 डाउन अज़मेर-सि‍यालदह एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी. 12323 हावड़ा से 03.12.2019 और 10.01.2020 को हावड़ा-आनंदवि‍हार एक्‍सप्रेस एवं 05.1.2019 और 12.01.2020 को आनंदवि‍हार से खुलनेवाली 12324 डाउन आनंद वि‍हार-हावड़ा एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी.

ट्रेनों की यात्रा-आरंभ और गंतव्‍य यात्रा को संक्षि‍प्‍त कि‍या जाना : 03.12.2019 से 13.01.2020 के बीच 13007 अप हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्‍सप्रेस पंडि‍त दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन तक चलेगी और 05.12.2019 से 15.01.2020 के दौरान 13008 डाउन उद्यान आभा तूफान एक्‍सप्रेस अपनी संक्षि‍प्‍त यात्रा पंडि‍त दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन से प्रारंभ करेगी.

ट्रेनों का मार्ग-परि‍वर्तन

21.12.2019 से 13.01.2020 के दौरान हावड़ा से खुलनेवाली 12307 अप हावड़ा- जोधपुर एक्‍सप्रेस पंडि‍त दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन–प्रयागराज-टुंडला-आगरा फोर्ट-अछनेरा जंक्‍शन रुट के स्‍थान पर पंडि‍त दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन-प्रयागराज छि‍उकी – झांसी-आगरा कैंट–अछनेरा जंक्‍शन मार्ग से होकर चलेगी.

12308 डाउन जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 21.12.2019 से 13.01.2020 के दौरान जोधपुर से रवाना होकर अछनेरा जंक्शन-आगरा फोर्ट- टूंडला-कानपुर- मिर्जापुर रूट के बजाय अछनेरा जंक्शन- आगरा कैंट- झांसी-प्रयागराज छि‍उकी- मिर्ज़ापुर रूट पर जाएगी.

Next Article

Exit mobile version