मां काली हार्ड कोक व जय बाबा चंद्रचूड हार्ड कोक में जिला प्रशासन ने की छापेमारी
रूपनारायणपुर बाज़ार के दुकानों से प्लास्टिक गुटखा पान मसाला और थर्मोकॉल जब्त प्रदूषण एवं लाइसेंस को लेकर जिला प्रसाशन का अभियान जरूरी दस्तावेज नहीं जमा करने पर उद्योगों को सील करने की चेतावनी रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के नेकड़ाजोड़िया, रूपनारायणपुर, श्रीरामपुर में बुधवार को बीडीओ तपन सरकार, सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, प्रदूषण […]
रूपनारायणपुर बाज़ार के दुकानों से प्लास्टिक गुटखा पान मसाला और थर्मोकॉल जब्त
प्रदूषण एवं लाइसेंस को लेकर जिला प्रसाशन का अभियान
जरूरी दस्तावेज नहीं जमा करने पर उद्योगों को सील करने की चेतावनी
रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के नेकड़ाजोड़िया, रूपनारायणपुर, श्रीरामपुर में बुधवार को बीडीओ तपन सरकार, सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी राजीव चक्रवर्ती, एआरटीओ जे गुहा एवं बीएल एंड आरओ सुभोदीप टिकदार ने नेकड़ाजोड़िया स्थित मां काली हार्ड कोक प्लांट में कागजातों की जांच के दौरान भारी अनियमितता पाई.
कंपनी संचालक को दो दिन के भीतर सालानपुर बीडीओ कार्यालय में जरुरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने को कहा अन्यथा प्लांट सील कर देने की चेतावनी दी. इसके साथ ही जय बाबा चंद्रचूड प्लांट में भी जांच अभियान चलाया.
अधिकारीयों के आने की सूचना पर प्लांट के मालिक और प्रबंधक फरार हो गए. दोनों उद्योगों में मुख्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का उलंघन पाया गया. जमीन का कन्वर्शन से जुड़ी कागजात के साथ कच्चे माल की आयात और निर्यात में काफी अनियमितता पाई गई. श्रीरामपुर में स्थित श्री बालाजी एंटरप्राइज में भी जांच अभियान में काफी अनियमितता पाई गई.
सलानपुर बीडीओ तपन सरकार ने बताया की जांच में किसी भी सभी उद्योगों के कागजात में भारी अनियमितता पाई गई है. उद्योग मालिकों को कागजात जमा करने का समय दिया गया है. समय सीमा के अंदर यदि कागजात जमा नहीं होती है तो उनपर कार्यवाई की जाएगी. आधिकरियों की टीम ने रूपनारायणपुर बाजार में प्लास्टिक को लेकर जांच अभियान चलाया. जिसमें भारी मात्रा में पलास्टिक की निषिद्ध सामग्री जब्त की गई.