आस्ट्रेलिया में खदान खरीदेगी कोल इंडिया

सांकतोड़िया : कोल इंडिया ने पॉवर सेक्टर में कोयले की आपूर्ति पूरा करने के लिए आस्ट्रेलिया में खदान खरीदने के लिए पहल कर रही है. सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया आस्ट्रेलिया में चिन्हित खदानों और कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर वित्तीय जांच पड़ताल कराने को लेकर मर्चेन्ट बैंकर की सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 6:55 AM

सांकतोड़िया : कोल इंडिया ने पॉवर सेक्टर में कोयले की आपूर्ति पूरा करने के लिए आस्ट्रेलिया में खदान खरीदने के लिए पहल कर रही है. सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया आस्ट्रेलिया में चिन्हित खदानों और कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर वित्तीय जांच पड़ताल कराने को लेकर मर्चेन्ट बैंकर की सेवा लेगी.

कंपनी देश में ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये विदेशों में अधिग्रहण की योजना बनायी है.सूत्रों ने कहा कि कोल इंडिया ने निवेश बैंकरों से प्रस्ताव आमंत्रित करते हुए एक नोटिस में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने संपत्ति या कंपनी में इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के साथ वहां से उठाव अधिकार को लेकर आस्ट्रेलिया में कोयला संपत्ति की पहचान की है.
दुनिया की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी ने कहा कि कोल इंडिया आस्ट्रलेया में कोयला संपत्ति के अधिग्रहण के साथ वहां से माल उठाने के अधिकार के संदर्भ में वित्तीय जांच पड़ताल और सौदा परामर्श को लेकर अंतरराष्ट्रीय साख वाले मर्चेन्ट बैकरों / निवेशक बैंकों की सेवा लेने चाहती है. इसका मकसद उपक्रम मूल्य निर्धारित करना तथा उसके आधार पर पेशकश करना है.
कंपनी के अनुसार, आस्ट्रेलिया में कोयला संपत्ति अधिग्रहण में सहायता को लेकर मर्चेन्ट बैंक / निवेश बैंकरों की सेवा लेने के लिये संदर्भ में निविदा जारी की जा रही है. कोल इंडिया को लगता है कि घरेलू उत्पादन विभिन्न क्षेत्रों में कोकिंग कोयला और उच्च स्तर के ईंधन की मांग को पूरा करने के लिये पर्याप्त नहीं होगा. इसलिए वह विदेशों में संपत्ति के अधिग्रहण पर गौर कर रही है.
बिजली और इस्पात समेत विभिन्न क्षेत्रों में कोयले की अधिक मांग के कारण मांग एवं आपूर्ति में अंतर है. कंपनी का कोयला उत्पादन 2018-19 में 60.7 करोड़ टन रहा था. सूत्रों ने बताया कि पॉवर सेक्टरों में कोयला उत्पादन का अस्सी फीसदी कोयला भेजा जाता है.
इसके बावजूद भी कोयले की आपूर्ति पूरा नहीं हो पाता. लिहाजा पॉवर सेक्टर को विदेशों से भी कोयले का आयात करना पड़ता है. कोल इंडिया प्रबंधन ने विदेशों से कोयला आयात पर रोक लगाने को लेकर आस्ट्रेलिया में कोयला खनन कर कोयले की आपूर्ति को पूरा करने का मन बनाया है.

Next Article

Exit mobile version